
रोहतक में डा हर्ष कुलश्रेष्ठ के पिता का निधन
रोहतक अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष डा हर्ष कुलश्रेष्ठ के पिता का निधन हो गया है I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार शाम ८ बजे करीब उनके पिता ने रोहतक के अस्पताल में अंतिम सांस ली Iराज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने भी डा हर्ष कुलश्रेष्ठ को फ़ोन करके उनसे दुःख की इस घडी में धैर्य रखने को कहा I कायस्थ खबर दुःख की इस घडी में डा हर्ष कुलश्रेष्ठ के साथ है और भगवान् चित्रगुप्त से प्रार्थना करता है की वो उनको इस दुःख को सहने की शक्ति दें I
प्रभु श्री चित्रगुप्त उनकी आत्मा को सन्ति प्रदान करे
ॐ सन्ति सन्ति सन्ति
सौरभ कुलश्रेस्ट
(कानपूर मंडल अध्यक्ष )
(इटावा जिला प्रभारी )
कायस्थ वाहिनी युथ बिग्रेड
इटावा (उत्तर प्रदेश )206001