अकेले पन से खौफ आता है मुझको .. स्व सुभाष सक्सेना की अंतिम संस्कार में कायस्थ महासभा बूंदी का सहयोग सराहनीय है
२ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक खबर चली की सुभाष सक्सेना जी की बूदीं (राजस्थान)में आकस्मिक मृत्यु हो गई है , सभी ने उस खबर को आगे बढ़ाया I प्रश्न था म्रत्यु के पश्चात उनके परिवार को खोजना ताकि अंतिम संस्कार हो सके Iखैर प्रशाशन से अनुमति ले इसके लिए कायस्थ महासभा बूंदी ने एक पहल शुरू की और उनके परिवार के बारे में खोज शुरू की I इस खोज के परिणाम स्वरुप जो सच्चाई सामने आयी वो भयावह है I संजय सक्सेना ग्वालियर के अनुसार स्व सुभाष सक्सेना जी बुद्ध नगर चक्की के पास गुढा कंपू लश्कर में निवास करते थे, ट्रेडीवियर बनाने के कुशल कारीगर थे, तीज के मेले के अवसर पर बूंदी गये थे वे अविवाहित थे, परिवार में कोई नहीं था, इनकी बहन आगरा में रहतीं हैं, विगत 20 बर्षों से संबंध नहीं होने के कारण उन्होंने भी अंतिम संस्कार दिनांक 07/09/16 वुधवार में शामिल होने से इंकार कर दिया अंतता श्री वेद प्रकाश सक्सेना जी कायस्थ महासभा बूंदी एवं अन्य कायस्थ समाज के लोगों द्वारा किया गया।इस पुरे प्रकरण में कायस्थ महासभा बूंदी के सदस्यों और कायस्थ समाज के लोगो की भूमिका की जितनी तारीफ की जाए कम है I लेकिन इस घटना ने एक बार फिर से कायस्थ समाज को ये सोचने को मजबूर कर दिया है की इतने कायस्थ संगठनो और सभाओं के बाद भी अभी तक हम समाज के लोगो तक पहुचने में सफल नहीं हो सके है I समाज को इन घटनाओं की पुरावृत्ति रोकने के लिए भी अब ऐसे ही कुछ थोड उपायों के साथ आगे आना होगा
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
