
बरेली में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने दी उरी के शहीदों को श्रन्धाजली
कायस्थ खबर ब्यूरो , बरेली I बरेली में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने दी उरी के शहीदों को श्रन्धाजली दी I उरी में शहीद हुये सैनिकों के लिये पूरा शहर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के साथ खड़ा रहा । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा की देश के साथ घटी घटना वास्तव में दिल दहला देने बाली है और इसका पुरे जोश के साथ हर शहर हर गली में इस धटना के खिलाफ आक्रोश व्यक्त होना चाहिये। इसके बाद डॉ राजेन्द्र प्रसाद चौक से शहीद चौक तक कैंडिल मार्च निकाला गया ।मार्च का नेतृत्व वेद प्रकाश कातिव , आलोक प्रधान एड , शालिनी जौहरी पार्षद , ने किया ।साथ में प्रशांत सक्सेना विशाल श्रीवास्तव , सुधा सक्सेना , शशि सक्सेना पार्षद , सहित सैकड़ों की संख्या ने देशभक्त मौजूद थे ।