

युवा अध्यक्ष नितिन माथुर से नाराज ऋषि माथुर समेत जोधपुर की पूरी कार्यकारणी ने ABKM पारिया गुट से इस्तीफ़ा दिया
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पारिया गुट की मुश्किलें शांत होने का नाम नहीं ले रही है I बड़ोदा सम्मलेन के बाद जहाँ आयोजक पति द्वारा गेस्ट आफ आनर में पत्नी का नाम शामिल करने पर दोनों के इस्तीफे, सविता एस एस लाल के अपमान और ललित सक्सेना के इस्तीफे की घटनाए अभी पारिया गुट को परेशान हीकर रही थी की जोधपुर की पूरी कार्यकारणी ने युवा प्रदेश अध्यक्ष की खिलाफत करते हुए अपना सामूहिक इस्तीफ़ा प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर को भेज दिया है
अपने भेजे सामूहिक इस्तीफे में उन्होंने युवा प्रदेश अध्यक्ष नितिन माथुर के मनमानी तानाशाही रवैया एवं स्थानीय पदाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में हस्तक्षेप कर प्र्तोकाल तोड़ने जैसे आरोप लगाए है
उधर इस इस्तीफे को लेकर जन प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर से बात की गयी तो उन्होंने इसको सुलझाने का दावा किया लेकिन ऋषि माथुर ने कायस्थ खबर को बताया की वो लोग नितिन माथुर के हटाये जाने तक अपने इस्तीफे पर कायम रहेंगेइस्तीफ़ा देने वालो में संजय माथुर , संदीप माथुर , सुरेन्द्र राज माथुरम सुनील माथुर , डा ऋषि माथुर , कमलेश माथुर , महेश (कमल) माथुर शामिल है

I want to know about any kayasth organisation in Haridwar which is working for kayasth welfare.If any pls. Inform me that’s why I can participate .