राहुल भटनागर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव बने , प्रमुख कायस्थ संगठनो, नेताओं समेत पुरे कायस्थ समाज ने दी बधाई
राहुल भटनागर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव बनाए गए है I कायस्थ आलोक रंजन के बाद राहुल भटनागर का इस पद पर आना कायस्थ समाज के लिए गर्व की बात है I राहुल इससे पहले मेरठ में थे Iमाना जा रहा है कि राहुल भटनागर ने आर्थिक तंगहाली के बावजूद सीएम की मनपसंद योजनाओं जैसे एक्सप्रेस वे, मेट्रो, समाजवादी पेंशन योजना वगैरह के लिए बजट में रुकावट नहीं आने दी जिसका उन्हें फायदा मिला है।बता दें राहुल भटनागर को अखिलेश का विश्वासपात्र अफसर माना जाता है। आजमगढ़ में एक शुगर मिल प्रोजेक्ट को नौ महीने से भी कम समय में पूरा कर लेने पर अखिलेश ने एक मीटिंग के दौरान उनकी तारफी भी की थी।राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने राहुल भटनागर के मुख्य सचिव बनाए जाने पर ख़ुशी जाहिर की और उनको बधाई दी है Iकायस्थ वृंद के समन्वयक नवनीत श्रीवास्तव ने इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा देश के सबसे बडे प्रदेश उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा अपने कार्यकाल मे दूसरी बार एक कायस्थ राहुल भटनागर के रूप मे मुख्य सचिव बनाने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री को कायस्थ समाज का हार्दिक धन्यवाद। कायस्थ समाज ये आशा करता है कि शासन प्रशासन की ये जोडी से उत्तर प्रदेश विकास की नयी ऊचाईयो को प्राप्त करेगाअखिल भारतीय कायस्थ महासभा सारंग गुट के राजनैतिक विंग के दिल्ली एनसीआर अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने राहुल भटनागर को बधाई दी है I संगत पंगत मेडिकल विंग से जुड़े संजय श्रीवास्तव ने भी राहुल भटनागर को बधाई दी है Iकायस्थ जागरण संस्थान की तरफ से उनके राष्ट्रीय महासचिव राजन श्रीवास्तव ने भी यूपी के नए मुख्य सचिव राहुल भटनागर जी बहुत बहुत बधाई दी है