

संगत पंगत दिवाली विशेष में हुआ रंगारंग आयोजन , लोगो ने दिल्ली की चाट का मजा लिया
कायस्थ खबर ब्यूरो I हर महीने सक्रीय कायस्थों का मिलन कहा जाने वाला संगत पंगत इस बार त्यौहार की रौशनी और आतिशबाजी के साथ मनाया गया I जिसमे लोगो को संगीत के सुरों से सरोबार करने का जिम्मा लिया डा सुकृति माथुर , डा अविरल मातुर और संकल्प श्रीवास्तव ने I कार्यक्रम की शुरुआत राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने दीप प्रज्वलन से की , जिसके बाद डा सुकृति माथुर में भजन सुनाये Iसगत पंगत में संयोजको ने दी मासिक रिपोर्ट्स इसके बाद संगत पंगत में रत्ना सिन्हा और डा रेनू वर्मा ने पिछले एक माह में संगत पंगत के किये गए कार्यो का विवरण पेश किया I रिपोर्ट्स में ही आर के सिन्हा के नेपाल दौरे के समय हुए संगत पंगत की भी जानकारी दी गयी I कार्यक्रम की विशेषता इस बार ये थी की सभी पुराने सक्रीय लोग इस बार एक साथ दिखे
लोगो ने लिया दिल्ली की मशहूर चाट पकोड़ी का आनंद इस बार संगत पंगत में दिल्ली ६ की मशहूर चाट पकोड़ी का इंतजाम किया गया था जिसे लोगो ने खूब सराहा I दही पापड़ी , गोल गप्पे और आलू की चांट लोगो ने विशेष तोर पर पसंद किये I हालांकि दिल्ली की चांट के शौक़ीन लोग छोले बटुरे की स्टाल भी ढूंढते देखे गए Iपुष्प मधु शहद का का हुआ लांच गाज़ियाबाद के रहने वाले विकल कुलश्रेष्ठ ने इस अवसर पर उनके द्वारा शुरू किये नए लघ उधोग के अपने पहले प्रोडक्ट पुष्प रस शहद का लांच भी राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा के हाथो कराया गया I विकल ने कायस्थ खबर से बात बात करते हुए कहा अभी वो इसका वितरण सीधे ग्राहकों तक कर रहे है जल्द ही ये बाज़ार में भी उपलब्ध होगा I लांच के अवसर पर संगत पंगत में आये सभी लोगो शहद का एक सैम्पल भी वितरित किया गयाकायस्थ न्यूज़ हुआ फिर से लांच , हेल्प लाइन भी हुई शुरू पिछले साल शुरू हुआ कायस्थ न्यूज़ पोर्टल को एक बार फिर से लांच किया गया , जिसके बारे में इसके प्रबंध निदेशक मनीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा की उनके रिश्तेदार और सहयोगी विवेक बाड्मेरी इसका उत्तरदायित्व संभालेंगे I विवेक इससे पहले एक विवादित न्यूज़ पोर्टल से भी जुड़े रहे है I हालाँकि यहाँ जुड़ने पर वो उसे छोड़ चुके हैं या नहीं इस पर कोई भी स्पष्ट नहीं किया गया लेकिन उन्होंने बताया की वो वहां अवैतनिक थे I इसके बाद ही इस न्यूज़ पोर्टल की हेल्प लाइन भी प्रथम महिला रीता किशोर सिन्हा , नीरा शाष्त्री एवं डा रेनू वर्मा के हाथो किया गया Iआतिशबाजी के साथ हुआ समापन कार्यक्रम का समापन बेहद रंगीन आतिशबाजी के साथ हुआ I १०० से भी ज्यदा तरीको की आतिशबाजी ने लोगो को आश्चर्य चकित कर दिया जिसके लिए लोगो टीम आर के सिन्हा के रत्ना सिन्हा , संदीप दिवेदी , राहुल कुदेशिया और भरत सिंह को विशेष तोर पर धन्य वाद दिया I कार्यक्रम का संचालन अक्षयवर श्रीवास्तव ने एक नए अंदाज में किया I दिवाली पर किये गए इस प्रयोग को लोग ने खूब पसंद किया I
