

दिल्ली के द्वारका में भगवान् चित्रगुप्त के मंदिर के मामले पर कायस्थ खबर के सवाल से भागे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री निर्मल शंकर श्रीवास्तव
कायस्थ खबर ब्यूरो I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एक सामजिक संगठन है और बस वैवाहिक परिचय , सामूहिक विवाह या विधवा विवाह जैसे कार्यो को करती है I ये कहना है अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री निर्मल शंकर श्रीवास्तव का I इलाहाबाद उत्तरी से अमित कुमार श्रीवास्तव के बसपा से टिकट को लेकर कायस्थ खबर से एक बातचीत में उन्होंने ये कहा I
उन्होंने कहा की कायस्थ समाज एक बुद्धिजीवी वर्ग है और चनाव में वोट जाती की जगह उम्मीदवार और मुद्दे देख कर देता है I हालंकि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का रुख किसके पक्ष में होगा ये वो नहीं बता सके Iसमाजिक कार्यो पर जब कायस्थ खबर ने निर्मल शंकर श्रीवास्तव से सवाल पूछना शुरू किया तो वो जबाब नहीं दे पाए I कायस्थ खबर ने दिल्ली के द्वारका में सालो से भगवान् चित्रगुप्त के मंदिर को लेकर जो अफवाहे है उस पर अखिल भारतीय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री से सवाल किया तो उन्होंने बस ये कहते हुए फ़ोन काट दिया की आपसे बात करके बहुत अच्छा लगा Iगौरतलब है की कई साल पहले द्वारका में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने भगवान् चित्रगुप्त के मंदिर की घोषणा की थी लेकिन आपसी विवादों में वो मंदिर आज तक नहीं बन पाया है और ना ही उसको लेकर किसी भी तरह का कोई स्पस्टीकरण अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दे पाती है I ऐसे में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का सवालों से भागना संदेह उत्पन्न करता है I की आखिर समाज के नाम पर जमा हुए पैसे का क्या हुआ ?
