कायस्थ खबर डेस्क I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिन्हा ने सोशल मिडिया पर चल रही महासभा के जिला इकाइयों के भंग होने से इनकार किया है I उन्होंने बताया है की कोर्ट से फेल होने के बाद और जमीनी तौर पर कार्य करने में बिफल रहने के कारण पारिया गुट के कुछ लोग जिनको २०१३ में abkm से निकाला जा चूका है लोगो ने उत्तर प्रदेश कायस्थ समाज द्वारा इनको चंदा ना देने से परिया गुट में हताशा का बातावरण है I हम लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष एके श्रीवास्तव और राष्ट्रीय महामंत्री डॉ शरत सकसेना जी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के हर कायस्थ ग्राम तक अपनी पहुच बनाने में सफल हो रहे है , क्यूंकि लोगो का कहना है की महासभा में कार्य करने के लिए किसी भी कायस्थ समाज को कोई भी चंदे या सद्स्यस्ता शुल्क हम लोग नहीं लेते है और ना ही शादी विवाह परिचय सम्मेलन के नाम पर जबरदस्ती कोई भी पत्रिका का शुल्क लेते है I सभी तरह के चंदा बाजो से कायस्थ समाज सतर्क है I उत्तर प्रदेश की कार्यकारणी पूर्व की तरह कार्य करती रहेगी I अफवाहों पर कोई ध्यान ना दे कायस्थ समाज I"
आगामी चुनावों में ABKM का होगा बड़ा रोल - मनीष श्रीवास्तव
मनीष श्रीवास्तव राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने बताया की -" आगामी बिधान सभा चुनावों में abkm का रोल बहुत बड़ा होने जा रहा है , हम लोग इस चुनाव में केवल और केवल कायस्थ समाज को १०० प्रतिशत चुनाव में भाग ले इसके लिए हम लोगो ने कमर कस ली है I कायस्थ स्वाभिमान यात्रा जो २१ दिसम्बर से झाँसी से शुरू हुई के सफलता को देखते हुए हम अब कह सकते है की कायस्थ महासभा हर गाव गाव जाएगी I स्वामी विवेकानंद जयंती, नेताजी सुभाष जयंती समेत अनेक कार्यक्रम महासभा के सक्रिय पदाधिकारी करा रहे है Iकायस्थ सम्मेलन के माध्यम से हम लोग सफलता प्राप्त कर रहे है Iपुरे प्रदेश में सभी जनपद इकाइयों को किसी भी तरह का चंदा या सदस्यता शुल्क ना देने का केन्द्रीय जानकारी भेजी गयी है Iचुनाव आते देख कई सन्गठन अब चन्दा और सदस्यता ने नाम से लोगो को जोड़ेगे या हटायेंगे इसके लिए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिन्हा के मोबाइल नंबर 9415151790 और राष्ट्रीय संयोजक मनीष श्रीवास्तव के मोबाइल नंबर 9559121000 पर सम्पर्क कर सकते है /"पूर्वांचल से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन वर्मा ने कहा की " कायस्थ महासभा में केवल अब सकरात्मक सोच वालो की जरूरत है I चन्देबाजी और राजनितिक दलाली करने वाले लोगो से समाज को सतर्क रहने की जरूरत है I हम लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष एके श्रीवास्तव के नेत्रित्व में कार्य कर रहे है I कायस्थ स्वाभिमान यात्रा के पूर्वांचल कार्यक्रमों के मद्देनजर हम लोगो ने अपनी कार्ययोजना बना ली है I "
बुंदेलखंड से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव और प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने भी abkm के बढ़ते कदम के लिए समाज की एकजुटता की सराहना की है I
युवा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन श्रीवास्तव् काजू के नेत्रित्व में महासभा का युवा हर जनपद के सभी ब्लाको के कायस्थ समाज के सीधे सम्पर्क में है I