

जयपुर में २० जनवरी २०१७ को होगी भगवान् चित्रगुप्त की पौराणिक कथा एवं महाआरती, देश भर से जुटेंगे कायस्थ समाजसेवी और धार्मिक नेता
कायस्थ खबर एडवोटोरियल I नए साल २०१७ में कायस्थ समाज एक बार फिर से भगवान् चित्रगुप्त के नाम से नयी शुरुआत करने जा रहा है I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार जयपुर के समाज सेवी ललित सक्सेना ने २० जनवरी २०१७ को जयपुर के चित्रगुप्त ज्ञान मन्दिर बापू नगर में भगवान् चित्रगुप्त की पौराणिक कथा एवं महाआरती का आयोजन करने की घोषणा की है Iकायस्थ खबर को भेजे अपने प्रेस रिलीज में ललित सक्सेना ने जयपुर के कायस्थ समाज सेवियों के साथ मिलकर विवेदन किया की सभी कायस्थ बंधू अपने धर्म और भगवान चित्रगुप्त के पूजन समारोह में सादर सपरिवार और मित्र साथियो के साथ सादर आमन्त्रित है I उन्होंने इस सन्देश को आपसी संघठन और समाज की द्वेषता को भूल कर आप सभी चित्रगुप्त वंशज सफल बनाने में सहयोग करने की अपील कीललित सक्सेना ने कायस्थ खबर को बताया सभी उन्हें युवाओ से बहुत उम्मीद है उक्त कार्य कर्म में सभी चित्रांश युवाओ और बुजुर्गो का साथ चाहिए ना किसी संघठन से कोई बेर है ना किसी की खुशामदी है आप सभी का आगमन हमे ख़ुशी प्रदान करेगाराष्ट्रीय पुरोहित डा अरविन्द श्रीवास्तव मधुकर ने दी ललित सक्सेना को बधाई कार्यक्रम की घोषणा का लखनऊ से कायस्थ समाज के राष्ट्रीय पुरोहित डा अरविन्द श्रीवास्तव मधुकर ने प्रशंशा की और आशीर्वाद भी दिया I सूत्रों की माने तो डा अरविन्द श्रीवास्तव मधुकर इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते है जो भी लोग जयपुर में होने वाले भगवान् चित्रगुप्त की पौराणिक कथा एवं भव्य महाआरती से जुड़ना चाहते है कृपया ललित सक्सेना से उनके मोबाइल नम्बर 09672228333 पर संपर्क कर सकते है 
