
आगरा में निशांत सक्सेना की बुआजी की शादी में से चोर ने उडाये ४ लाख रूपए : देखे विडियो में चोर को और पकडवाने में मदद करे
मैं निशांत सक्सेना मेरी बुआजी की शादी में 28 जनवरी को आगरा गया था वहाँ से मेरी दादी माँ का हैंड्बैग एक अज्ञात चोर ने पल भर में चुरा लिया जो कि फ़ोटोग्राफ़ में भी हमारे पास है और विडीओ भी आप लोगों से शेयर कर रहा हूँ क्यूँकि वहाँ दादाजी ही मुखिया थी इसलिए उनके बैग में क़रीब 4 लाख कैश और गिफ़्ट में आए हुए नक़द राशि के लिफ़ाफ़े जिनकी राशि का अनुमान नहीं है और jewellery, मोबाइल,घड़ी सहित अन्य क़ीमती समान था। उसको ढूँढने की एक असफल कोशिश की लेकिन वो लड़का नहीं मिला उसके बाद डाइल 100 पर कॉल की शादी वाला रिज़ॉर्ट आगरा मथुरा नैशनल हाइवे पर और थाने से महज़ 1 किमी से भी कम दूरी पर होने के बाद भी क़रीब 40 मिनट बाद पहुँची कार्यवाही के नाम पर महज़ सांत्वना ही दी।अब घटना को क़रीब 40 घंटे के बाद भी पुलिस कार्यवाही से हमें कोई संतुष्टि नहीं मिली और अपराधी स्वतंत्र घूम रहा है क्यूँकि दादीजी दिल्ली से आगरा अपनी बेटी की शादी के लिए आयी थी जिसके बाद वहाँ शादी में लोगों के पेमेंट करने में भी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा।
यूँ तो यूपी में इस तरह की घटनाएँ आम बात है लेकिन सबूत और अपराधी का फ़ोटो होने के बाद भी अपराधी स्वतंत्र है
पुलिस सुस्त अपराधी चुस्त।आप सबसे भी निवेदन है अधिक से अधिक इस विडीओ और फ़ोटो को share करें। ताकि अपराधी पकड़ा जा सके
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
