
लखनऊ में लगे पोस्टर : ओम माथुर चोर है…
कायस्थ खबर ब्यूरो I उत्तर प्रदेश बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर मची बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला देवरिया जिले का है, जहां टिकट बंटवारे से नराज भाजपाइयों ने स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा के चेहरे पर कालिख और जूतों-चप्पलों की माला वाली पोस्टर पूरे शहर में चस्पा कर दी है।नाराज कार्यकर्ताओं ने इस पोस्टर को कलराज मिश्रा के आवास पर भी लगाया है। इस पोस्टर में लिखा है, “कलराज भ्रष्ट है, देवरिया इससे त्रस्त है, ओम माथुर चोर है, सुनील बंसल घूसखोर है।”गौरतलब है की यूपी में इस समय भाजपा कार्यकर्ता प्रभारी ओम माथुर और सुनील बंसल से बेहद खफा है इआसे ऐसे में सवाल ये है की भाजपा कैसे अपने कार्यक्रताओ के इस गुस्से को थामेगी I और क्या ओम माथुर के चलते यूपी में भाजपा की स्थिति बागियों ने बिगड़ने वाली है