
लखनऊ उत्तरी में मनोज श्रीवास्तव का नामांकन निरस्त .. विरोधियो पर लगाया किसी बड़ी साजिश की आशंका का आरोप
कायस्थ खबर डेस्क I लखनऊ उत्तरी में मनोज श्रीवास्तव का नामांकन निरस्त हो गया है इसी के साथ मनोज श्रीवास्तव के लखनऊ उत्तरी में पिछले १ साल से की जा रही तैयारियों पर भी विराम लग गया है I ऐसे में देखना है की क्या मनोज अब वहीं से लढ़ रहे एक और कायस्थ प्रत्याशी अमर कुमार रायजादा का समर्थन करेंगे या फिर शांत बैठ जायेंगे I मनोज श्रीवास्तव ने नामांकन रद्द होने को अपनी पार्टी के खिलाफ साजिश बताया I कायस्थ खबर उनका जारी बयान नीचे दे रहा है Iनमस्कार साथियों,
अचानक से कुछ ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है कि आप सभी लोगों को ये बताना जरूरी हो गया है।
साथियों, चुनावी राह के हर पत्थर को पार करते हुए मैं और मेरी पार्टी आपके प्यार की मदद से आगे बढ़ ही रहे थे कि किसी बड़ी साजिश का शिकार हो चुके हैं।
साथियों, हमने जिस श्रद्धा से आपसे अपने इरादे बताए थे, उसी श्रद्धा से पिछले शुक्रवार 27 जनवरी को अपने नामांकन के लिए परचा भरने गया था, हज़ारों लोगों का जुलुस और लाखों उम्मीदों की हुजूम देखकर मन भावुक हो गया था। लेकिन ये तरक्की और ये प्यार शायद कुछ गैर नापाक लोगों को पसंद नहीं आई।।
साथियों किसी साज़िश वस मेरे नामांकन को खारिज़ कर दिया गया है। और मुझे पर्चा भरने के वावजूद चुनाव नहीं लड़ने पर मजबूर कर दिया गया।
साथियों, भले ही इन साजिशों का शिकार मुझे बना लिया गया हो, लेकिन आपका प्यार और आपकी श्रद्धा हमेशा दिल में रहेगी। और जनसेवा जिंदगी भर जारी रहेगा।
दोस्तों, राजनीति में आने का बस इतना कारण था कि लोगों की आवाज को बुलंदी देना, और उनके अधिकारों के लिए हमेशा लड़ता रहूँगा ।
जय हिंद।मनोज श्रीवास्तव
राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीव्यापी जनता पार्टी