
और हम वापस आ गए … तकनीकी समस्या के चलते कायस्थ खबर के पाठको को हुई परेशानी के लिए हम माफी चाहते है
नमस्कार चित्रांश बंधुओयूपी चुनावों के बाद की कवरेज और अपने बिजनेस के अन्य कामो और कल शाम हमारी थोड़ी सी लापरवाही के चलते कायस्थ खबर लगभग ३ घंटे के लिए आप सब के लिए उपलब्ध नहीं था Iदरअसल डोमेन नवीनीकरण एक सामान्यप्रक्रिया है और ये हर साल सभी को करना पड़ता है I और सामान्यता स्वत: नवीनीकरण पर ग्राहक के क्रेडिटकार्ड पर लगा होता है I लेकिन पिछले दिनों भारत सरकार के रूपे कार्ड और UPI के चलते कुछ बदलाव इंटरनेशल पेमेंट गेटवे में हुए I जिस पर हमने ध्यान नहीं दिया I फलस्वरूप कायस्थ खबर लगभग ३ घंटे के लिए बंद रहा Iकायस्थ खबर प्रबंधन इस गलती को पूरी जिम्मेदारी से स्वीकार करता है I और अपने पाठको को इसके चलते जो परेशानी और मायूसी हुई उसके लिए क्षमा चाहता है I हमआपकी कायस्थ खबर के प्रति लगाव और विशवास की कद्र करते है I
Begusarai bihar