
गोरखपुर में कायस्थ विकास परिषद् का कांग्रेस को अघोषित समर्थन, कायस्थ समाज के कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदीप माथुर और अनिल शास्त्री पहुचे
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ विकास परिषद् ने गोरखपुर में आयोजित कायस्थ समाज का सम्मलेन को कांग्रेस के प्रचार का मंच बना दिया I विभिन एजंसियो से मिली खबरों के मुताबिक इस कार्यक्रम में कांग्रेस से कायस्थ नेता प्रदीप माथुर और अनिल शास्त्री आमंत्रित थे Iदैनिक जान्गरण की खबरों के अनुसार प्रदीप माथुर ने कायस्थ सम्मलेन में विरोधी राष्ट्रीय पार्टी को बाटने की राजनीती करने वाला बताया उन्होंने कहा की ऐसे समाज का भला नहीं हो सकता, प्रदेश का भला तब ही होगा जब समाज के सभी वर्गों का विकास होवही अनिल शास्त्री भी इस कार्यक्रम में अखिलेश यादव की सरकार की तारीफ़ करते नजर आये I हालांकि कायस्थ सम्मलेन में कायस्थ समाज की बातो की जगह चुनाव कीबात करना बहुत लोगो के बीच चर्चा का विषय रहा Iऐसे में बड़ा सवाल ये भी है की क्या बीच चुनाव में कायस्थ विकास परिषद् का ये सम्मलेन किसी दल विशेष को फायदा पहुचाने के लिए करवाया गया है I कार्यक्रम में कायस्थ विकास परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैध राजीव सिन्हा मौजद रहे