
विश्वास मानिये हम अभी हार नहीं माने हैं और न ही मानेंगे, इस जंग में आपको सफल होकर दिखायेंगे -मनोज श्रीवास्तव
यूपी चुनावों में जहाँ बड़े बड़े राजनैतिक दल बीजेपी की प्रचंड जीत और अपनी करारी हाल के बाद अभी तक होश में नहीं आयें है वहीं कायस्थ समाज से लगातार २ सालो के संघेर्ष के बाद स्थापित राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने आज अगली लड़ाई के लिए मुहीम छेड़ दी है Iआत्मविश्वाश से भरपूर कायस्थ समाज के इस युवा राजनेता ने आज जारी बयान में अपनी उपलब्धियों को जाहिर किया है I कायस्थ खबर को भेजे गए बयान में मनोज श्रीवास्तव ने आज फिर दावा किया की वो अभी हार नहीं माने हैं और न ही मानेंगे। इस राजनीति व अस्तित्व की जंग में वो फिर से नयी ऊर्जा और नयी ताकत के साथ पुनः नयी जंग के लिये तैयार हो रहे हैं और इस जंग में अपने लोगों का सहयोग और साथ से अपने आपको सफल होकर दिखायेंगे ।जानिये क्या कहाँ है उन्होंने अपने बयान में राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी के सम्मानित पदाधिकारी और कार्यकर्तागण जो राजपा के विचारों से हमसे कई वर्षों से जुड़े हैं। ऐसा कुछ लोगों का मानना है कि पार्टी संकट के दौर से गुजर रही है लेकिन हमारे नज़रिये से देखा जाये तो पार्टी ने उ0 प्र0 विधान सभा चुनाव में कई सीटों पर प्रत्याशी उतारे और उन प्रत्याशियों ने इतने कम संसाधनों के बावजूद इस आंधी में अपने आप को खड़ा रखा इसके लिये वो बधाई के पात्र हैं। पार्टी को उ0 प्र0 में लाखों की संख्या में जो वोट मिले ये पार्टी की नीति, हमारे कार्यकर्ता और हमारे शुभचिंतकों की वजह से है।इन लाखों वोटरों को करोड़ो में परिवर्तित किया जा सकता है अगर हम एक सूत्र में बंधे रहें तो।
विश्वास मानिये हम अभी हार नहीं माने हैं और न ही मानेंगे। इस राजनीति व अस्तित्व की जंग में हम फिर से नयी ऊर्जा और नयी ताकत के साथ पुनः नयी जंग के लिये तैयार हो रहे हैं और इस जंग में अपने लोगों का सहयोग और साथ से अपने आपको सफल होकर दिखाऊंगा। ये मेरा संकल्प है।