
सुचना : केन्द्रीय संगत पंगत इस बार नहीं होगा – रत्ना सिन्हा
कायस्थ खबर डेस्क I दिल्ली में हर महीने होने वाली संगत पंगत इस बार अपरिहार्य कार्यो से पोस्टफोन की गयी है है कायस्थ खबर को भेजे सन्देश में रत्ना सिन्हा ने बताया आप सभी स्वजनों को सूचित किया जाता है कि इस माह का दिल्ली का संगत-पंगत, जो 26-03-2017 होने वाला था , को अभी स्थगित किया गया है क्योकि 19 मार्च को तय बेगूसराय के संगत-पंगत में श्री सिन्हा जी श्रीमती सिन्हा के सिंगापुर में घुटने का ऑपरेशन होने के कारण शामिल होने में असमर्थ थे ।बेगूसराय की संगत- पंगत की बृहद तैयारी को देखते हुए इसे 26 को आयोजित करना पड़ रहा है । अतः इस माह का दिल्ली-का संगत-पंगत अग्रिम सूचना तक स्थगित कर दिया गया है । आगामी संगत-पंगत की सूचना यथा समय आपको दे दी जाएगी ।