
नॉएडा लोक मंच के जरिये नॉएडा को महेश सक्सेना जैसा महात्मा मिला
कायस्थ खबर ब्यूरो I "नॉएडा लोक मंच के जरिये नॉएडा को महेश सक्सेना जैसा महात्मा मिला" ये कहना था वक्ताओं का नॉएडा के सेक्टर १२५ स्थित एक विश्वविद्यालय के आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में जिसको नॉएडा लोक मंच के २१ साल पुरे होने के अवसर पर किया गया I कार्यक्रम में मुख्य अथिति डा महेश शर्मा और विशिष्ट अथिति के तोर पर राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा शामिल हुए I अन्य अतिथियों में डा योगेन्द्र नारायण , प्रभात कुमार, डीएस ग्रुप के निदेशक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री मदन चौहान शामिल रहे Iकार्यक्रम में नॉएडा लोक मंच के २१ साल पुरे होने पर नॉएडा की कई हस्तियों को सम्मानित किया गया एवं नॉएडा लोक मंच की २१ सालो की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया Iअपने संबोधन में राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने नॉएडा लोक मंच की उपलब्धियों को अतुलनीय बताया, उन्होंने स्वामी विवेकानंद से सम्बंधित एक व्रतांत के जरिये लोगो को समझाया की की जब तक ज़रूरत मंद है तब तक ऐसे सहायता के कार्यक्रम चलते रहेंगे Iकेंद्र सरकार में संस्कृति मंत्री और मुख्य अतिथि डा महेश शर्मा ने खुद को नॉएडा लोक मंच से जुड़े होने पर अपना सौभाग्य बताया और कहा की कैसे इस संगठन के जरिये महेश सक्सेना जी ने अपने परिवार समेत खुद को समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया Iकार्यक्रम में कायस्थ समाज से डा योगेन्द्र नारायण, प्रभात कुमार , नॉएडा अथोरिटी के सी ई ओ अमितमोहन प्रसाद, नॉएडा लोक मंच के आर एन श्रीवास्तव, श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट के मुख्य न्यासी एवं समाज सेवी राजन श्रीवास्तव, ओम विश्रांति सेवा संस्थान की ज्योति सक्सेना , अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के दिल्ली एन सी आर के प्रेसिडेंट आर डी श्रीवास्तव , कायस्थ खबर के आशु भटनागर, लायंस क्लब से आदित्य श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे Iकार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से सत्या मेडिकल सेंटर के डा नरेंद्र गुप्ता ने किया I सह संचालन नॉएडा कायस्थ समाज के एंकर अशोक श्रीवास्तव ने किया
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
