इस महीने का संगत-पंगत हर माह की तरह इस महीने भी अंतिम रविवार यानि 27 अगस्त को होना तय था जिसे हम कायस्थ के महान गायक स्वर्गीय मुकेश चंद्र माथुर की पुण्यतिथि की स्मृति के रूप में मानाने वाले थे. लेकिन जानकारी के अनुसार स्वर्गीय मुकेश चंद्र माथुर की पुण्यतिथि पर नॉएडा और दिल्ली के कॉन्स्टिटूशन क्लब में दो बड़े बड़े कार्यक्रम भी रखे गये है । इसलिए अगस्त के संगत-पंगत को रद्द कर दिया गया है । आप सभी लोग गायक मुकेश चंद्र माथुर से सम्बंधित कार्यक्रम में यथा स्थान अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें ।कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार भी दिल्ली के कॉन्स्टिटूशन क्लब में नॉएडा के समाज सेवी राजन श्रीवास्तव के सहयोग से मुकेश की यादों को तरोताजा करने के लिए एक भव्य संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है I 5.३० बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में डिनर की भी वयवस्था की गयी है , ताकि लोग बिना किसी चिंता के मुकेश के सुरीरे नगमो का आनंद ले सके Iजो लोग metro से इस स्थल तक पहुंचना चाहते है वो पटेल चौक स्टशन तक मेट्रो से जा सकते है , जहाँ से मात्र १०० कदम की दुरी पर ही कार्यक्रम स्थल है I

विज्ञापन
रविवार २७ अगस्त को मुकेश को लेकर दिल्ली नॉएडा में होगा सुरीला संगीतमय संग्राम… इस बार का संगत पंगत स्थगित
कायस्थ खबर ब्यूरो I २७ अगस्त मुकेश का जन्मदिन कायस्थ समाज में संगीत प्रेमियों के लिए जबस्दस्त होने जा रहा है I मुकेश की पुण्यतिथि पर नॉएडा एवं दिल्ली के कॉन्स्टिटूशन क्लब में मुकेश को याद करने के लिए संगीतमय कार्यक्रम की घोषणा की गयी है I जिसके चलते २७ तारीख को ही होने वाले संगत पंगत को स्थगित कर दिया है I इस आशय की जानकारी सोशल मीडिया पर संगत पंगत की राष्ट्रीय संयोजिका रत्ना सिन्हा के नाम से जारी एक सन्देश में कही गयी गयी हैज़रुर पढ़े :एहसास ए मुकेश : २७ अगस्त को दिल्ली के मालवंकर हाल में दीजिये चित्रांश मुकेश को संगीतमय श्रधांजलि सोशल मीडिया पर आये सन्देश में रत्ना सिन्हा ने कहा है ....
परम् श्रधेय पार्श्वगायक स्व मुकेश चन्द्र माथुर जी की स्मृति में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम की सफलता हेतु अग्रिम शुभकामनाए व कायस्थ खबर के माध्यम से मुकेश दा के सम्मान में श्रद्धा सुमन अर्पण प्रेषित।