ABKMभारत विवाद पर कायस्थ ट्रस्ट के सुमनकुमार वर्मा की मनीष श्रीवास्तव से अपील : किसी भी चित्रांश संस्था या चित्रांश पर बिना वजह आरोप नही लगाएं
चित्रांश मनीष जी से विनम्र निवेदन है कि किसी भी चित्रांश संस्था या चित्रांश पर बिना वजह आरोप नही लगाएं। यही कारण है कि हम चित्रांश एक नही हो पाए। आज भी सभी चित्रांशों मे एकता नही बन पा रही है,क्योकि सभी एक दूसरे से मिलकर चलने एवम एकजुट होकर चित्रांशों के समस्यायों के निष्पादन करने की कोशिश नही कर पा रहे हैं। हमें अभाकम से भी शिक्षा लेनी चाहिए कि आखिर वे कौन - कौन से कारण थे कि अभाकाम बिखर गई जिस से हम चित्रांश अलग-अलग राह पर चल रहें हैं। जब किसी चित्रांश के द्वारा सभी को एकजुट करने की कोशिश की जा रही है तब भी कोई नहीं समझ पा रहा है। यह हम सभी चित्रांशों के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जब तक हम सभी चित्रांश एक नहीं होंगे तब तक हम अपने ताक़त का एहसास दूसरे को नहीं दिला पाएँगे। आज यही कारण है कि हमारी राजीनीतिक और सामाजिक स्तर पर पहचान नहीं बन पा रही है। मैं नही जानता कि वे कौन- कौन लोग हैं जिन्हें कायस्थों मैं एकता से डर लग रहा है कि अगर कायस्थों मैं एकता हो गयी तो वैसे तथाकथित कायस्थ मठाधीशों की दुकान बंद हो जाएगी।मैं सभी चित्रांशों से निवेदन करता हूँ कि बेबजह किसी पर इल्जाम नही लगा कर एकजुट होकर चित्रांशों को राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से मज़बूत करने में अपना यथाशक्ति हमेशा सहयोग देते रहे ताकि चित्रांशों को हर जगह सम्मान मिले।
सभी चित्रांशों का धन्यवाद।सुमनकुमार वर्माकायस्थ ट्रस्ट