
पटना में धनतेरस में करें रॉयल जूलरी की शॉपिंग, कलेक्शन लाए हैं चांद बिहारी ज्वैलर्स
कायस्थखबर मीडिया सलूशन इनिशिएटिव I फेस्टिवल सीजन परवान पर है. वेडिंग सीजन भी शुरू होने को ही है. बाजार धनतेरस के लिए तैयार है. ऐसे में क्या आप जूलरी की शॉपिंग नहीं करेंगे? जूलरी मार्केट में इन दिनों नए ट्रेंडस बूम पर हैं. लेकिन डिस्क्शन अक्सर ट्रेडिशन और ट्रेंडस को लेकर ही होता है. लेकिन अगर आपको ट्रेडिशन के साथ ट्रेंडस का फ्यूजन मिल जाए तो फिर क्या कहने? जी हां, आपकी तलाश खत्म होगी पटना के बुद्ध मार्ग पर, पाल होटल के सामने वाली स्ट्रीट के व्हाइट हाउस में स्थित चांद बिहारी अग्रवाल ज्वैलर्स में. चांद बिहारी अग्रवाल ज्वैलर्स इस धनतेरस फ्यूजन जूलरी का कलेक्शन ला रहे हैं. हर खरीद के साथ Gold Coin मिलना तो तय है ही. इसके अलावा Ford Icon कार जीतने का भी मौका है.पटना के सबसे पुराने जूलरी हाउस में चांद बिहारी अग्रवाल ज्वैलर्स शामिल हैं. चांद बिहारी अग्रवाल ज्वैलर्स सालों से फेस्टिव सीजन का ट्रेंड सेटर रहा है. इस साल धनतेरस के ट्रेंड के बारे में पूछने पर चांद बिहारी अग्रवाल ज्वैलर्स के निदेशक और जूलरी एक्सपर्ट पंकज अग्रवाल ने बताया कि इस बार धनतेरस में फ्यूजन जूलरी को लोग खासा पसंद कर रहे हैं. ये साउथ अफ्रीका के जूलरी क्राफ्टसमैन की देन है. जिसे खासतौर इण्डियन टच देकर हमने अपना कलेक्शन लांच किया है. ये हमारी अपनी युनिक क्रिएशन है.
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
