
नॉएडा चित्रांश सभा सेक्टर ३४ के अध्यक्ष केसी श्रीवास्तव ने सांसद जनसंवाद में किया केन्द्रीय मंत्री डा महेश शर्मा का स्वागत
कायस्थ खबर डेस्क I नॉएडा चित्रांश सभा सेक्टर ३४ के अध्यक्ष केसी श्रीवास्तव ने सांसद जनसंवाद में केन्द्रीय मंत्री डा महेश शर्मा का स्वागत किया I और नॉएडा में हो जन समस्याओं को लेकर समाज की समस्या सांसद डा महेश शर्मा के सामने रक्खी I नॉएडा सेकटर ३४ के सामुदायिक केंद्र में हुए इस कायर्क्रम में नॉएडा के विभिन संगठनों के पदाधिकारी मौजद थे , साथ ही नॉएडा अथोरिटी के प्रोजेक्ट इंजीनीयर आर एस यादव , सांसद प्रतिनिधि संजय बाली भी मौजूद थेइस अवसर पर डा महेश शर्मा लोगो की समस्याओं के लिए नोडा अथोरिटी के सम्बंधित अधिकारियों ज़रूरी दिशा निर्देश दिए I साथ ही लोगो से अपील भी की वो इस बार चुनावों से पहले अपने अपने वोट चेक करवा लें ताकि पिछले चुनावों की तरह बूथ पर वोट होने की शिकायत से बचा जा सके Iसरकार की योजनाओं की बात करते हुए उन्होंने कहा की वो खुशकिस्मत हैं की प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के मर्देर्शन में उनको मौका मिला जिसकी बदोलत वो नोडा के लिए हैबिटेड सेण्टर , एअरपोर्ट जैसी सुविधाए ला पा रहे है I उन्होंने कहा की लोगो को हर बात के लिए एक्सप्लेनेशन देने की आदत होती है लेकिन मोदी जी ने उनसे हमेशा कहा की उन्हें पास समस्या के साथ समाधान लाने की आदत से ही हम सफलता पा सकते हैउन्होंने नोटबंदी , GST जैसी योजनाओ के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए इसे देश के लिए ज़रूरी कदम बताया