
राजेश श्रीवास्तव हत्याकांड में इलाहाबाद कायस्थ महासभा के अध्यक्ष निशीथ वर्मा, व् समाजवादी नेता अजय श्रीवास्तव ने दिया एसएसपी को ज्ञापन
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ महासभा इलाहाबाद के अध्यक्ष निश्चित वर्मा महानगर अध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव , समाजवादी नेता अजय श्रीवास्तव जिन्होंने SSP इलाहाबाद से मिलकर कायस्थ अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव की हत्या में कठोर निर्णय और जल्द कार्यवाही लेने के लिए मुलाकात और एक ज्ञापां दिया इसके साथ इलाहबाद कायस्थ महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने परिवार से मुलाक़ात की इसमें अजय श्रीवास्तव , योगेन्द्र श्रीवास्तव , शौर्यदीप सचिन आदि रहे Iअजय श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर से बातचीत में बताया की शहर में बड़े अफसरों के हुए इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया जो सरकार की अक्षमता पर सवाल उठाता है उन्होंने ये भी कहा की अगर हफ्ते भर के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कायस्थ समाज के लोग काली पत्र बाँध कर अपना विरोध प्रकट करेंगेइसी बीच मीडिया में आई खबरो के बीच इलाहाबाद में बड़ते अपराध पर चिंतित अखिलेश यादव ने झांसी से चुनाव लड़ चुके राहुल सक्सेना को भेजा है राहुल सक्सेना ३ दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट उनको देंगे