Home » मुख्य समाचार » उत्तर प्रदेश » इलाहाबाद में वकील राजेश श्रीवास्तव का हत्या, वकीलों के आक्रोश से डरे योगी सरकार ने की 20 लाख मुआवजे और तत्काल कार्रवाई की घोषणा

इलाहाबाद में वकील राजेश श्रीवास्तव का हत्या, वकीलों के आक्रोश से डरे योगी सरकार ने की 20 लाख मुआवजे और तत्काल कार्रवाई की घोषणा

कायस्थ खबर डेस्क इलाहाबाद:  उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक वकील की हत्या के बाद से वकीलों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मारे गए वकील के परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है I मुख्यमंत्री योगी ने वकीलों के आक्रोश को देखते हुए अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर कार्रवाई कर जिम्मेदारी तय करने और जल्द से जल्द कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं. इलाहाबाद में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कल सुबह लगभग ११ बजे  बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना कर्नलगंज थाना क्षेत्र के मनमोहन पार्क के पास की है। जहां इलाहाबाद जिला न्यायालय के अधिवक्ता राजेंद्र श्रीवास्तव को कचहरी जाते समय बदमाशों ने गोली मारी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद नाराज वकीलों ने जमकर बवाल किया और सरकारी बस में आग लगा दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। आपको बता दें कि यूपी के डीजीपी और मुख्य सचिव इलाहबाद में है इसके बावजूद ये हत्या इस तरफ इशारा कर रही है कि जिले में कानून व्यवस्था बुरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। कायस्थ खबर से बात करते हुए  अधिवक्ता और चित्रगुप्त वंशज सभा के महामंत्री दिलीप श्रीवास्तव ने बताया की सुचना मिलते ही उन्होंने सभी को खबर की , जिसके बाद कायस्थ पाठशाला के पूर्व अध्यक्ष टी पी सिंह भी वहां पहुंचे I कई और वकीलों के सहयोग से इसकी FIR लिखवाई गयी I इधर सरे आम ह्त्या से आक्रोशित वकीलों ने गुस्साए वकीलों ने की तोड़फोड़ और आगजनी की , साथ ही एक बस को भी जला दिया I इलाहाबाद के हालत पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, योगी सरकार बैकफुट पर , आनन् फानन में घोषित किया २० लाख का मुआवजा हफ्ते भर में ही इलाहाबाद में लगातार २ हत्याओं से योगी आदित्यनाथ सरकार  बैकफुट पर आ गयी है गौरतलब है कि मंगलवार रात में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के करीबी सभासद की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। फूलपुर नगर पंचायत के सभासद पवन केशरी की हत्या उस वक्त की गयी जब वो बाइक से अपने घर जा रहे थे। बीच रास्ते में बीजेपी नेता को रोककर बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया था। ऐसे में आनन् फानन में योगी आदित्यनाथ ने २० लाख के मुआवजे का आदेश दिया तथा २४ घंटे में कार्यवाही कर जिम्मेदारी तय करने के भी आदेश दिए I इसके अलावा अधिवक्ता संघ ने १ लाख तथा बार कौंसिल ने २ लाख की मदद की घोषणा की I सोशल मीडिया पर कायस्थ समाज ने जताया रोष  घटना के फ़ौरन बाद से ही देश भर में कायस्थ समाज ने सोशल मीडिया पर अपना आक्रोश वयक्त करना शुरू किया I कायस्थ वृन्द के धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने हत्यारों को तुरंत पकड़ने की मांग की तो बिहार से कायस्थ नेता रुपेश लाल  ने रविवार को इलाहबाद पहुँच कर परिवार के लिए मदद की बात कही I वहीं इसको लाकर कायस्थ समाज के नेताओं में आपसी खीचतान भी शुरू हो गयी I कुछ लोगो ने इलाहबाद से कायस्थ विधायक और मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के कल उनके इलाहाबाद ना पहुँचने को लेकर सवाल उठाये I वहीं बच्चो के लालन पालन को लेकर सवाल उठाते हुए वरिष्ठ वकील टीपी सिंह ने कायस्थ पाठशाला के वर्तमान अध्यक्ष पर निशाना साधा I चित्रगुप्त वंशज सभा के महामंत्री दिलीप श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर से बातचीत में कहाँ की उन्होंने सुबह १२ बजे ही अध्यक्ष जी को बता दिया था लेकिन वो 4 बजे तक अंतिम निवास स्थाल तक पहुंचे I सोशल मीडिया पर इस पुरे घटना क्रम में वरिष्ठ बीजेपी नेता और कायस्थ शिरोमणि आर के सिन्हा की चुप्पी पर भी लोगो ने सवाल उठाते हुए पूछा की २ साल पहले समाजवादी सरकार में उन्होंने कायस्थ समाज के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ मुखर हो कर आवाज़ उठाई थी लेकिन बीजेपी की सरकार बन्ने के बाद उनकी चुप्पी समाज के लिए उनकी उदासीनता को दर्शाती है अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे , मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का एलान  आज कायस्थ खबर से एक बातचीत में उत्तर प्रदेश सरकार में प्रवक्ता एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने वकील राजेश श्रीवास्तव की हत्या की घोर निंदा करते हुए मृतक परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है I उन्होंने भरोसा दिलाया कि अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे चाहे वह कितने बड़े लोग हों।  

अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें या फिर हमारे BANK ACCOUNT 50426555797 Ifsc Code ALLA0212625  में जमा करें

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*