KV International Team का भारतीय कायस्थ बंधुओ एवम संगठनों के नाम संदेश और आवाहन!
कायस्थ खबर प्रेस रिलीज I दिनाँक 16 जून 2018 के उपरांत कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय KV International के नाम से विश्व क्षेत्र में यथावत कार्यरत है एवम रहेगी। भारत में KV International की कोई शाखा नहीं है अतः कोई भी कायस्थ संगठन जो कि भारत में कार्यरत हैं KV International से जुड़ना चाहते हों वो आगे आएं और परिवारों को जोड़ने की मुहिम में सहयोग दें।
विदित रहे कि KV International का उद्देश्य सिर्फ कायस्थ परिवारों को वैश्विक स्तर पर जोड़ना है और नई पीढ़ी में भी भगवान श्री चित्रगुप्त जी के प्रति श्रद्धाभाव जागृत करना है।
KV International से सीधे संपर्क करने हेतु अपने संगठन की विस्तृत जानकारी नीचे दिए ईमेल पर ही भेजें, किसी भी सार्वजनिक प्लेटफॉर्म जैसे कि फेसबुक अथवा ट्विटर आदि पर नहीं। ईमेल : Kayasthasg@gmail.comAttn to:
कायस्थ अभिषेक श्रीवास्तव
निदेशक
अंतर्राष्ट्रीय संचार एवम प्रेरणा
KV Internationalआप सभी के सहयोग के लिए अग्रिम बधाई। भगवान श्री चित्रगुप्त जी हम सभी का कल्याण करें।सद्भावना समेत:
डॉ दिनेश निगम
अंतर्राष्ट्रीय संयोजक
KV International
सिंगापुर