
नकली नीरा शास्त्री प्रकरण पर ममता निगम का बयान : उनको ये जानकारी कार्यक्रम में वाहनी के अक्षय श्रीवास्तव ने दी
कायस्थ खबर डेस्क I लाल बहादुर शास्त्री की पुत्र वधु श्रीमती नीरा शास्त्री जी के नाम पर किसी और महिला के साथ फोटो डाल कर बताने के प्रकरण में ममता निगम का बयान आ गया है , कायस्थ खबर को भेजे अपने जबाब में ममता निगम ने कहा की वो खुद इन्दोर मंडल की सांस्क्रतिक प्रकोष्ट की जिला अध्यक्ष है और कार्यक्रम के सभी निमंत्रण पत्र में ये जानकारी थी की नीरा शास्त्री विशिष्ठ अतिथि होंगी"ऐसे में जब उन्होंने कार्यक्रम का आयोजन देख रहे वाहनी के अक्षय श्रीवास्तव से नीरा शास्त्री के बारे में पूछा तो उसने फोटो में दिख रही महिला की तरफ इशारा करके बताया" बकौल ममता निगम मैनेजमेंट संभाल रहे लोगो के पास सही जानकारी होनी चाहिए और उनको अपने अतिथियों को भी सही जानकारी देनी चाहिए I