
संसद में बीजेपी के खिलाफ अविश्वाश प्रस्ताव पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा : वोट क्या, पार्टी के लिए जान भी कुर्बान!
कायस्थ खबर डेस्क I अपने बयानों और ट्वीट से अक्सर मोदी सरकार पर निशाना साधने वाले शॉटगन , शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कहा कि वो अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ संकट की घड़ी में पार्टी के साथ खड़े हैं। “जब तक बीजेपी में हूं, बीजेपी के लिए जान भी दे देंगे। मुसाबत की घड़ी में पार्टी के साथ रहूंगा, अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करूंगा। इस मुसीबत में पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलूंगा।” मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे छोड़ा नहीं, मैंने पार्टी छोड़ी नहीं, इसलिए पार्टी के सभी व्हिप को मानेंगे और उस पर अमल करेंगे।जनसत्ता के अनुसार कुछ दिनों पहले ही मोदी सरकार ने शत्रुघ्न सिन्हा की सुरक्षा बढ़ाकर वाई कैटगरी की कर दी थी। तब से सिन्हा ने मोदी सरकार के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है। इससे पहले राजद और कांग्रेस से उनकी नजदीकियां बढ़ने की खबरें आई थीं। आप नेताओं के साथ भी उनकी नजदीकियां हाल के दिनों में बढ़ी थी। तब उन्होंने अरविंद केजरीवाल की तारीफ की थी और एलजी विवाद में उनका पक्ष लिया था। उन्होंने तो बीमार लालू प्रसाद यादव से मुलाकात भी की थी और उनके बेटे तेजस्वी यादव की तारीफ में कसीदे भी पढ़े थे। तब से कयास लगाया जा रहा था कि शत्रुघ्न सिन्हा जल्द ही बीजेपी को अलविदा कह सकते हैं लेकिन उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर अपना स्टैंड जाहिर कर राजनीतिक तौर पर सबको चौंका दिया है।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
