
कायस्थ पाठशाला चुनाव में नया पेच : या तो कुमार नारायण चुनाव लड़ेंगे या चुनाव ही पोस्टफ़ोन होगा
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ पाठशाला चुनाव की तैयारियों और प्रत्याशियों के अपने अपने दावो के बीच एक नया पेंच पूर्व कार्यकारणी सदस्य कुमार नारायण ने फंसा दिया है I सोशल मीडिया पर नवनीत श्रीवास्तव और आलोक नारायण ने दी जानकारी के मुताबिक़ अब तक शांत रहे कुमार नारायण अपने गलत निलंबन के खिलाफ कोर्ट में जा सकते है I जिसके फलस्वरूप या तो कुमार का अवैध निलबन ख़तम होगा या कोर्ट केपी चुनावों को फरवरी तक स्थगित करेगा Iकायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार चुने हुए कार्यकारणी सदस्य को निलंबित करने के प्रोसीजर वर्तमान अध्यक्ष द्वारा फालो नहीं किया गये है I २०१५ तक की किताबो में उनका नाम दिया गया है तो ऐसे कुमार नारायण किस आधार पर चुनाव लड़ने से रोके जा सकते है ? कायस्थ खबर से बात चीत में कुमार कहते है की इस पुरे प्रकरण में अगर ज़रूरी होगा तो हम कोर्ट भी जायेंगे हम सारी सभाव्नाओ को देख रहे है I वही इलाहबाद में केपी ट्रस्ट के चुनाव को लेकर इसकी देते को लेकर प्रशासनिक पेच भी फंस रहा है I इलाहाबाद प्रशाशन की माने तो २५ दिसम्बर के आस पास कुम्भ मेले की तैयारी जोरो पर होंगी और उस वक्त प्रशाशन किसी भी तरह के चुनावों के लिए समय दे पाए इसकी सम्भावना कम ही है Iऐसे में कुम्भ के बाद ही के पी ट्रस्ट के चुनाव संपन्न होंगे इसकी सम्भावना ज्यदा रहेगी I लेकिन कुल मिलाकर कुमार नारायण के बीच में आ जाए से पहले से मुहीम चला रहे डॉ विवेक और डॉ सुशील सिन्हा का समीकरन भी बिगड़ने वाला लगता हैकायस्थ खबर कायस्थ पाठशाला से जुड़े नयासियो तक सीधे खबरे पहुँचने के लिए उनसे डिटेल जमा कर रहा है ताकि सभी खबरे उनके व्हाट्स आप तक पहुंचाई जा सके साथ ही इलाहाबाद में चुनाव के समय कायस्थ खबर द्वारा होने वाले कार्यक्रम में भी उनको आमंत्रित किया जा सके