
यूपी के हेल्थमिनिस्टर सिद्धार्थ नाथ सिंह की आर एम् एल में हुई एजियोग्राफी, डाले गये ३ स्टंट, स्थिति अब बेहतर
कायस्थ खबर डेस्क I उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को आज शाम सीने में हलके दर्द की शिकायत के चलते गोमती नगर के डा राम मनोहर लोहिया संस्था में भरती करना पड़ा I जिसके बाद उनकी एजियोग्राफी करनी पड़ी तथा उसके बाद एजियोप्लास्टी करनी पड़ी I उनको ३ स्टंट लगाये गये है Iअस्पताल के सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थ नाथ सिंह अभी आई सी यु में हैं और उनकी हालत ठीक है Iसिद्धार्थ नाथ सिंह के स्वास्स्थ के लिए kayastha.कॉम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव , कायस्थ वृन्द की संयोजिका डा ज्योति श्रीवास्तव , कायस्थ वृन्द के संस्थापक धीरेन्द्र श्रीवास्तव , कायस्थ खबर के प्रबंध सम्पादक आशु भटनागर , CFI के अतुल श्रीवास्तव समेत कयात्श समाज के प्रबुद्ध लोगो ने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है