
शत्रुघन सिन्हा, आर के सिन्हा को लग सकता है झटका, पटना सीट बीजेपी, JDU को दे सकती है : सूत्र
कायस्थ खबर पालिटिकल डेस्क I पटना को लेकर वर्तमान कायस्थ सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और पटना से राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा के बीच चल रही कशमकश को झटका लग सकता है I सूत्रों से आ रही खबर के मुताबिक़ बीजेपी JDU के बीच २० -२० का फार्मूला बन सकता है I जिसके चलते वर्षो से बीजेपी के पास रही पटना संसदीय सीट JDU को दी जा सकती है IJDU को इस सीट के जाने से जहाँ शत्रुघ्न सिन्हा और आर के सिन्हा दोनों को नुक्सान हो सकता है वहीं JDU प्रवक्ता राजीव रंजन की लाटरी भी लग सकती है I गौरतलब है की JDU से राजीव रंजन और अरुण कुमार दोनों ही लोकसभा के लिए संभावित प्रत्याशी है I और JDU काफी समय से पटना सीट को उसको देने की मांग कर रही थीऐसे में महागठबंधन को लेकर बीजेपी और JDU के बीच इस डील का अहोना लगभग तय माना जा रहा है I कायस्थ वोटो के निर्णायक होने के चलते इतना तो तय रहेगा की इस सीट पर कोई कायस्थ ही चुनाव लडेगा लेकिन बदले समीकरण में शत्रुघ्न सिन्हा के ही चहेते राजीव् रंजन की किस्मत जोर मार रही है I
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
