
चित्रगुप्त वंशज सभा की 50 वीं वर्ष गाँठ में गरजे वक्ता, 2019 के लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद से भाजपा किसी कायस्थ प्रत्याशी को दे टिकट
चित्रगुप्त वंशज सभा के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए वक्ताओं ने 2019 के लोकसभा निर्वाचन हेतु भाजपा से किसी कायस्थ प्रत्याशी को टिकट देने की वकालत की। पूर्व महापौर व केपी ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष डा. केपी श्रीवास्तव एवं चौ० जितेन्द्र नाथ सिंह,केपी ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष टीपी सिंह एवं चौ० राघवेन्द्र नाथ सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता धुन्नू भाईया व डा. सुशील सिन्हा एवं कुमार नारायन आदि ने कहा कि इलाहाबाद की दोनों संसदीय सीट व शहर उत्तरी,पश्चिमी एवं दक्षिणी विधानसभा सीट व मेयर की सीट कायस्थ बाहुल्य मतदाताओं की होने के उपरान्त भी कायस्थ प्रत्याशी न बनाया जाना खेद का विषय है और अंसन्तोष का कारण भी। इसलिए भाजपा हाईकमान को चाहिए कि वह इलाहाबाद से कायस्थ प्रत्याशियों को टिकट देकर समाज की भागेदारी सुनिश्चित करें।भाजपा काशी प्रान्त के अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कायस्थों को अपनी संगठित शक्ति के साथ भाजपा में जुड़ने का आह्वान कियाउक्त अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम,सम्मान समारोह एवं कायस्थ भोज का भी आयोजन किया गया,जिसमें हजारों की संख्या में कायस्थ शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा काशी प्रान्त के अध्यक्ष सर्वश्री महेशचन्द्र श्रीवास्तव व अध्यक्षता जीपी श्रीवास्तव ने की। कार्यक्रम आभार व्यक्त अधिवक्ता दिलीप श्रीवास्तव ने तथा कार्यक्रम समापन की घोषणा रामू दादा ने की।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
