
जिले की सबसे बड़ी और व्यवस्थित कायस्थ सभा होगी, गौतमबुध नगर कायस्थ महासभा
कायस्थ खबर डेस्क I नॉएडा चित्रगुप्त सभा की पुनर्स्थापना और इसके विस्तार को लेकर हुई दूसरी बैठक में आये कायस्थ प्रतिनिधियों के बीच आज इसका नाम नॉएडा चित्रगुप्त सभा के स्थान पर गौतम बुध नगर कायस्थ महासभा रखने का निर्णय लिया गया I इस महा सभा में नॉएडा ग्रेटर नॉएडा और यमुना एक्सप्रेस वे के कायस्थों को शामिल किया जाएगा Iइस नयी सभा के गठन के लिए अगली बैठक में फाउंडर मेम्बर की एक बैठक होगी जो उस दिन एक कार्यवाहक अध्यक्ष और महामंत्री का चुनाव करेंगे जो अगले ३ से ५ महीने के अंदर नया चुनाव करवा कर इस महासभा को नया रूप देंगे Iइससे पहले सभा की शुरुआत भगवान् चित्रगुप्त की पूजा से हुई जिसके बाद माडरेटर आशु भटनागर ने सभी सदस्यों को ग्रेटर नॉएडा के समाज सेवी संजय श्रीवास्तव नाटी की माता जी के निधन की सुचना दी और सभी ने उनको श्रन्धंजली दी Iसभा में बहुमत से ये तय किया गया की गौतम बुध नगर कायस्थ महासभा की चुनावी प्रक्रिया में वही लोग भाग ले सकेंगे जिनके माता पिता और जीवन साथी कायस्थ होंगे I बच्चो , भाई बहनों के कहीं और शादी करने का उनको फर्क नहीं पड़ेगा I इसके साथ ही चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु ४० तथा अधिकतम ६५ साल करने की बात कही गयी Iबैठक में सभा के उदेश्यों को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई जिसमे मुख्यत गरीब कायस्थों की मदद, उनकी शिक्षा और स्वास्थ सम्बन्धी योजनाओं पर कार्य करने की बात की गयी I फ्री मेम्बरशिप की जगह सदस्यता शुल्क को भी मानी किया गया I इसके बाद के सभी नियम फाउंडर मेम्बर्स के साथ होने वाली अगली बैठक में तय किये जायेंगेआज की मीटिंग का संयोजन कायस्थ सभा के वरिस्थ सदस्य आर एन श्रीवास्तव ने तथा अध्यक्षता जयश्री श्रीवास्तव ने की I सभा में मुख्य रूप से डा रेनू वर्मा, अम्बुज सक्सेना , राजेश श्रीवास्तव, विक्रम श्रीवास्तव , ओपी श्रीवास्तव , के एन सक्सेना , अतुल श्रीवास्तव , पवन श्रीवास्तव, अंजू सक्सेना, साधना सिन्हा , आदित्य श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, विकास सक्सेना एवं शशांक श्रीवास्तव शामिल रहे