एक मीडिया के चैनेल के बनारस संवाददाता की माने तो बनारस में शत्रुघ्न सिन्हा पहले भी अपना प्रभाव दिखा चुके है I बनरस में बीजेपी के शिव चरण दीक्षित , सीपीएम राज किशोर की हवा के बाबजूद भी सिर्फ इसलिए जीत गए थे की मात्र ३ दिन पहले शत्रुघ्न सिन्हा लाल कृष्ण आडवाणी के साथ बनारस में उनके लिए अपील कर दिए थे Iसूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी इस सीट पर आम आदमी पार्टी से भी सहयोग मांग सकती है क्योंकि २०१४ में अरविन्द केजरीवाल यहाँ से चुनाव लढ़ चुके है और खुद अरविन्द भी बीते दिनों नॉएडा की रैली में शत्रुघ्न सिन्हा का समर्थन कर चुके हैऐसे में पी एम् मोदी के सामने विपक्ष के पास शत्रुघ्न सिन्हा से बेहतर उम्मीदवार शायद ही कोई हो , अब देखना ये रोचक रहेगा की क्या ये संभव होगा या शत्रुघ्न सिन्हा पटना से लड़ेंगे या नहींज़रूर पढ़े : जेपी को याद करने के बहाने फिर यशवंत - लखनऊ में शत्रुघ्न सिन्हा ने सरकार पर साधा निशाना, टीपी सिंह बोले कायस्थ मूलतः समाजवादी, सपा कायस्थों को ज्यदा टिकट दें

समाजवादी पार्टी बनारस से मोदी को चुनोती के लिए शत्रुघन सिन्हा को दे सकती है टिकट, राजनैतिक गलियारों चली हवा
कायस्थ खबर डेस्क I प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार हमले कर रहे शत्रुघ्न सिन्हा के कल यूपी में अखिलेश यादव के साथ मंच साझा करने के साथ उत्तर प्रदेश की राजनीती में नए समीकरण को लेकर सरगर्मियां बढ़ गयी है I समाजवादी पार्टी के सूत्रों से आ रही खबरों की माने तो शत्रुघ्न सिन्हा को समाजवादी पार्टी बनारस से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उतार सकती है Iबता दें की कल शत्रुघ्न सिन्हा जय प्रकाश नारायण की जयंती पर समाजवादी प्रदेश कार्यालय में कायस्थ समाज के कार्यक्रम में अखिलेश यादव के साथ थे I कार्यक्रम में कायस्थ समाज की जबरदस्त भीड़ और दिग्गजों के आश्वाशन के बाद कल ही समाज वादी पार्टी के सूत्रों से ऐसी जानकारियाँ आनी शुरू हुई और अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही इसकी घोषणा भी हो सकती है
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
