
यदि बीजेपी कल मुझे बर्खास्त कर देती है तो मैं शिकायत नहीं करूंगा : पार्टी में नजरंदाजी से हताश शत्रुघ्न सिन्हा की कशमकश अहमदाबाद में आई सामने
कायस्थ खबर डेस्क I ‘‘मैं किसी निजी फायदे के लिए राजनीति में नहीं आया. यदि मेरी पार्टी कल मुझे बर्खास्त कर देती है तो मैं शिकायत नहीं करूंगा. मैं देश को लोगों को अपनी पार्टी से ज्यादा प्यार करता हूं.'' ये बयान बीजेपी में बीते कई सालो से नजरअंदाज किये गये बिहार के कायस्थ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अहमदाबाद की एक सभा में दिए Iसभा में बीजेपी की नजरंदाजी और आने वाले चुनाव में पटना से बीजेपी का टिकट ना मिल पाने की हताशा शत्रुघ्न सिन्हा की आवाज़ में साफ़ सुनी जा सकती थी I गौरतलब है की बीजेपी से नाराज नेता यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी पर लगातार हमले कर रहे हैं. अब तक पटना , लखनऊ , मुजफ्फरनगर में विपक्षियो के साथ रैली कर चुके इन दोनों नेताओं ने बीजेपी को कोसा और पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफ नहीं करना चाहिए और 2019 के लोकसभा चुनावों में उनकी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए.