
कायस्थ पाठशाला चुनाव : शुरूआती रुझान में चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह आगे
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ पाठशाला चुनाव में वोटो की गिनती शुरू हो चुकी है I अब तक मिली जानकारी के अनुसार १२००० तक के एनरोलमेंट की गिनती हुई है जिसके अनुसार चौह्दरी जितेन्द्र नाथ सिंह को १०४४ मिले है , उनके बाद डा सुशील सिन्हा को 386 वोट मिले हैं , तीसर नम्बर पर कुमार नारायण को 331 और डा विवेक को १९६ के करीब वोट मिले हैऐसे में असली स्थिति तो पूरी गिनती के बाद ही शुरू होगी लेकिन प्रारंभिक रुझानो से चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह जीत की और बढ़ते दिख रहे है I अब तक आयी जानकारी के अनुसार अगर सारे विरोधियो के वोट भी जोड़ दें तो भी उनके बराबर कोई नहीं आ पाया रहा हैकायस्थ खबर से बात चीत में कौशलेन्द्र सिंह ने कई बार कहा की वो आधे से ज्यदा वोट लेकर विजयी रहेंगे और अब ऐसा लग रहा है की वो बात सच हो रही है I
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
