कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ पाठशाला चुनावों में स्वास्थय मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के फोटो कायस्थ पाठशाला में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और उनके चचेरे भाई चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह के प्रचार में दिखाई क्या दिए , विपक्षियो का पारा चढ़ गया है I कुमार नारायण का चुनाव देख रहे आलोक नारायण ने आरोप लगाए है की चुनाव में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ मंत्री का फोटो लगा कर लोकल प्रशसन को मैनेज करने की कोशिश की जा रही है I उन्होंने कहा
आपके पोस्टर मे सिद्धार्थ नाथ सिंह की फोटो है, कृपया अवगत करायें की कायस्थ पाठशाला मे माननीय मंत्री जी की अब तक क्या भूमिका रही है। या फिर कहीं यह दिखाने का प्रयास तो नहीं कि मंत्री जी प्रशासन को मैनेज करने के लिए लग गये हैं।
" योगी जी - ध्यान दें ,आपके मंत्री के कृत्यों का दायित्व भी आप पर ही आयेगा।।
सोशल मीडिया पर मचे इस घमसान में चौधरी कैम्प के लोगो का कहना है की वो उनके भाई है और अपने भाई का प्रचार कर सकते है I लेकिन सवाल उठाने वालो का भी सवाल है की आखिर इस्ससे पहले चुनावों में भी तो कभी सिद्धार्थ नाथ सिंह के फोटो चुनावी प्रचार में नहीं आये I

वहीं कुमार नारायण कैम्प के ही धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने तो सिद्धार्थ नाथ सिंह के बेटे की शादी को भी चुनावी प्रचार का साधन बनाने के आरोप लगाया है I धीरेन्द्र श्रीवास्तव के अनुसार शहर के लगभग १०००० से ज्यदा न्यासियो को शादी के कार्ड बाटें गये I हालांकि भाजपा से सम्बन्ध रखने वाले लोगो में से भी बहुत कम लोग इस शादी के समारोह में पहुंचे जिससे चौधरी परिवार को कोई फायदा नहीं हुआ है I
तमाम विवादों/बाधाओं के बाबजूद कायस्थ खबर महासर्वे में चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह बने हुए हैं नम्बर १
हालांकि इन सब विवादों के बाबजूद कायस्थ खबर द्वारा कराये जा रहे ऑनलाइन सर्वे में रविवार तक अध्यक्ष पद के लिए चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह अपनी पोजीशन मजबूत बनाये हुए है I बीच में कुछ समय दीपक कुमार लगातार २ दिन खुद नम्बर १ की पोजीशन पर ले आये थे I दूसरी पोजीशन के लिए कुमार नारायण और डा सुशील भी लगातार एक दुसरे को टक्कर दे रहे है I जो ये बता रहे है की मौका मिलते ही दोनों में से कोई भी नम्बर १ की स्थिति में आ सकता है

हालांकि डा सुशील सिन्हा का चुनावी प्रचार देख रहे पूर्व विधायक प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव की माने तो डा सुशील सिन्हा ही असली विजेता होकर निकालेंगे I बकौल अजय श्रीवास्तव प्रयागराज में चौधरी परिवार का ज़मीनी विरोध बहुत है आन लाइन सर्वे में अभी लोगो ने भाग लेना शुरू किया है जल्द ही स्थिति बदल जायेगीवहीं अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लढ़ रहे दीपक कुमार ने कायस्थ खबर को इन आन लाइन सर्वे के लिए बधाई देते हुए कहा की इससे चुनावों में लोगो की असली स्थिति का आंकलन हो रहा है वो खुद जहाँ जहाँ प्रचार के लिए जा रहे है वहां लोगो से इसमें भी उनको वोट करने को कह रहे है I

वहीं कार्यकारणी सदस्यों के लिए पंकज श्रीवास्तव , और सतीश कुमार श्रीवास्तव में जबरदस्त उठापटक देखने को मिल रही है I दोनों ही रोजाना एक दुसरे को पछाड़ कर पहली पोजीशन बनाने में कामयाब हो जा रहे है I इनके अलावा अनीता श्रीवास्तव , सत्य प्रकाश श्रीवास्तव , महेंद्र खरे जैसे नाम भी समर्थन पा रहे है
आप की राय
आप की राय