
२०१९ लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा ने कायस्थ विश्वाश सारंग को हरियाणा का प्रभारी बनाया
कायस्थ खबर डेस्क I २०१९ लोकसभा के लिए भाजपा इस साल के आरम्भ से ही एक्शन मोड़ में आ चुकी है I प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी लगा तार १०० रैलियों का अपना प्लान मीडिया को दे चुके है इसी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को लोकसभा चुनाव-2019 के लिए कई राज्यों के चुनाव के प्रभारी और उप प्रभारी नियुक्त किए हैं, जिसमें तमिलनाडु, पडुचेरी, अंडमान निकोबार, कर्नाटक, दिल्ली, हरियाणा, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।इस लिस्ट के अनुसार अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश सारंग के पुत्र और मध्यप्रदेश में पूर्व मत्री विश्वाश सारंग को हरियाणा का प्रभारी नियुक्त किया है वो कलराज मिश्र के साथ मिलकर संयुक्त रूप से प्रभार संभालेंगे Iबता दें विश्वास सारंग अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश सारंग के पुत्र हैं, उनकी की शिक्षा स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल लखेरापुरा, भोपाल से हुई है, जहाँ उन्होंने बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की l गोंदिया जिले के M.I.E.T. महाविद्यालय से बी.ई. (सिविल इंजीनियरिंग) की उपाधि प्राप्त की। वे बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवक रहे हैं। आपने छात्र जीवन में रहते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की।भारतीय जनता पार्टी ने उनको नरेला विधान सभा से टिकट दिया जिस पर लगातार विजयी रहे है I साथ ही पूर्व सरकार में सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी रहे है
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
