
४ फरवरी को चित्रांश कायस्थ परिषद् करेगा कायस्थ विधायक विनय सक्सेना का स्वागत
कायस्थ खबर डेस्क I ४ फरवरी को चित्रांश कायस्थ परिषद् करेगा विनय सक्सेना का स्वागत करेगा I कायस्थ विधयाक विनय सक्सेन का स्वागत कार्यक्रम 4 फरवरी 2019 शाम 7 बजे जे. पी. पार्क, जय प्रकाश नगर, आधारताल, जबलपुर में किया जा रहा हैं | इस कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान अतिथि द्वारा किया जायेगा |