

दिल्ली में बीजेपी सीईसी मीटिंगआज: पटना साहिब में रविशंकर प्रसाद और आर के सिन्हा के किसका दांव चलेगा ?
कायस्थ खबर डेस्क I पटना साहिब सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा को बीजेपी टिकट नहीं देगी ये तो सबको पता चल गया है लेकिन इस पर अब किस कायस्थ को टिकट मिलेगा ये सवाल २ दिन से पुरे बिहार में चर्चा का विषय बन गया है I रविशंकर प्रसाद और आर के सिन्हा कैम्प दोनों ही अपने अपने दावे कर रहे है Iदोनों ही राज्य सभा सांसद है है दोनों ही बीजेपी में कद्दावर नेता है है ऐसे में बीजेपी के लिए ये तय करना मुश्किल हो रहा है की आखिर किस पर दांव लगाए Iपटना से आ रही खबरों की माने तो अखिल भारतीय कायस्थ मह्सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि नंदन सहाय भी आर के सिन्हा को ही टिकट देने की वकालत कर रहे है I उनके अनुसार आर के सिन्हा बीते ५ साल से लोकसभा क्षेत्र में मेहनत कर रहे है , उन्होंने ना सिर्फ कायस्थों की बल्कि अन्य समाज के लोगो की भी मदद करने में कोई कमी नहीं की है I समाज का एक बड़ा वर्ग उनको समर्थन भी करता है I दिल्ली में बीजेपी से आ रही जानकारी के अनुसार आर के सिन्हा के लगभग ५०००० कमर्चारी भी इसी लोकसभा क्षेत्र में है ऐसे में पार्टी में उनको इग्नोर करना आसान भी नहीं I हालाँकि आर के सिन्हा इस पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है वो इसे पार्टी का फैसला बता रहे हैआर के सिन्हा के प्रभाव से डरे सुशील मोदी क्यूँ कर रहे है विरोध ?पटना साहिब सीट पर आर के सिन्हा की तय उम्मीदवारी से बिहार प्रदेश अध्यक्ष सुशील मोदी की बेचैनी बढ़ने लगी है पटना से आ रही खबरों के अनुसार सुशिल मोदी नहीं चाहते की राजधानी क्षेत्र में कोई शत्रुघ्न सिन्हा के बाद कोई और कायस्थ यहाँ खड़ा हो ऐसे रविशंकर प्रसाद के नाम को आगे बढ़ा कर कायस्थ को कायस्थ से काटना और फिर किसी ओबीसी नेता का नाम ले आना भी एक समीकरण होसकता हैइस बात का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जब सब लोग आर के सिन्हा का टिकट पक्का लग ही रहा था तव रात करीब 12 बजे अचानक आजतक और कुछ अन्य चैनलो पर खबर प्रसारित कराई जाने लगी कि पटना साहिब सीट पर रविशंकर प्रसाद को भाजपा का टिकट तय हो गया है। बीजेपी में पीछे से ऐसे खबरे चलना कोई नई बात नहीं हैपटना की राजनीती को जान्ने वाले राजनैतिक विश्लेशको की माने तो सुशील मोदी यह अच्छी तरह जानते हैं आर के सिन्हा के पास कार्यकर्ताओ की बड़ी जमात है ऐसे में अगर आर के सिन्हा लड़ते है और रिकार्ड वोटो से जीतते है तो बिहार में उनके कद के सामने सुशील मोदी का कद बहुत छोटा पड़ जायेगा।बिहार में बीजेपी में जिस तरह से सवर्ण नेताओ में सुशिल मोदी का विरोध है उसके अगुआ कहीं आर के सिन्हा ना बन जाए इसी को रोकने के लिए इस जाल को बुना गया है आपको बता दें सुशिल मोदी पर बिहार में मोदी समर्थक गिरिराज सिंह के समर्थक भी ऐसे ही आरोप लगा चुके हैवहीं रविशंकर प्रसाद कैम्प इस मामले पर सामने से कुछ नहीं कह रहा है I खुद रविशंकर प्रसाद इस मसले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है I उनकी चुप्पी को देखते हुए लगता है की उनको पूरा यकीन है की टिकट उनको ही मिलेगा Iऐसे में दो कायस्थ दिग्गजों की लड़ाई में कौन आगे रहेगा ये आज शाम CEC की मीटिंग के बाद ही साफ़ होगा I
