
बीजेपी के पहली लिस्ट में ९ कायस्थों को टिकट, खुश कायस्थों ने बीजेपी को जीत का दिया भरोसा
कायस्थ खबर डेस्क I देर शाम बीजेपी की १८४ लोगो की पहली लिस्ट आखिर कार आ ही गयी है इसके साथ ही सभी अपने अपने क्षेत्रो में लोगो को देखने लगे I कायस्थ खबर ने भी जब इस लिस्ट में कायस्थों को खोजना शुरू किया तो हमारे आश्चर्य की सीमा नहीं रही I भारतीय जनता की इस लिस्ट में कायस्थ समाज के ९ लोगो को प्रत्याशी बनाया गया है Iकायस्थ समाज से आने वाले इन लोगो में त्रिपुरा वेस्ट से रेवती दास त्रिपुरा तो पश्चिम बंगाल में रैगंज से देवश्री चौधरी, मालदा दक्षिण से श्रीउपा मित्रा चौधरी, बसरीहाट से सायंतन बासु , कोलकत्ता दक्षिण से चन्द्र कुमार बोस, कोलकत्ता उत्तर से राहुल सिन्हा सेरमपोर से देबजीत सरकार, घाटल से भारती घोष और मेदनी पुर से दिलीप घोष को टिकट दिया गया हैबता दें की दिलीप घोष बंगाल में बीजेपी के स्टेट प्रेसिडेंट भी है, वहीं चन्द्र कुमार बोस नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के पड़पोते है और बीजेपी के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट भी हैकायस्थ खबर से बात करने हुए वर्ल्ड कायस्थ कांफ्रेंस के सीनयर वाईस प्रेसिडेंट अरविन्द श्रीवास्तव ने कहा की बीजेपी ने हमारी उम्मीद से ज्यदा भरोसा कायस्थ समाज पर जताया है और अन कायस्थों की ज़िम्मेदारी है की वो बीजेपी का भरोसा टूटने का देंकायस्थ वृन्द की मुख्य समंवायिका डा ज्योति श्रीवास्तव ने इस पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की ये समाज के लिए बेहद ख़ुशी की बात है हम सब इसके लिए बीजेपी को धन्यवाद करते हैप्रयागराज से कायस्थ नेता और कायस्थ वृन्द के संस्थापक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने इसे कायस्थ आन्दोलन के लिए संजीवनी बताया है
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

मध्य प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव में टीकमगढ़ जिले से जीते विधायक श्री के के श्रीवास्तव जी इस 17 हजार वोटों से विजय हुए थे बीजेपी ने उनका टिकट काटकर कायस्थ समाज को क्या संदेश देना चाहा इस तरह का बीजेपी को कैसे वोट दे सकते हैं एक प्रश्न चिन्ह बनता जा रहा है भाजपा के लिए
खरे जी ये लोकसभा चुनाव है विधान सभा के बन्दे का लोकसभा में टिकट कैसे तुलना कर सकते है आप