

शहीदों के सम्मान में १८ मार्च को पटना के सहाय सदन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा प्रायोजित परिवारिक होली मिलन स्थगित
कायस्थ खबर डेस्क I पुलवामा हुए ४० शहीदों के सम्मान में शहीदों के सम्मान में १८ मार्च को पटना के सहाय सदन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा प्रायोजित परिवारिक होली मिलन स्थगित कर दिया गया है I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिहार के प्रदेश महमंत्री सुजीत कुमार वर्मा ने इसकी जानकारी आज सोशल मीडिया पर जारी कीउन्होंने कहा की सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा प्रायोजित परिवारिक होली मिलन जो कि 18 मार्च सोमवार को सहाय सदन पटना मे होने वाली थी वह रद्द की जाती है,बहुत उधेडबुन मन मे होता रहा,लेकिन मन किसी तरह से मानने को तैयार नहीं हुआ कि पुलमावा कांड को दिलो-दिमाग से नहीं भुलाया जा सकता है ।शहीद हुए पुलमावा के जवानों की शहादत को नमन करते हुए होली मिलन नहीं मनाने का विचार किया गया है ।उम्मीद ही नही पूर्ण विश्वास है कि आपलोग अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के इस निर्णय से आपलोग सहमति प्रदान करते हुए हमलोगों को छमा करेंगे।
