आज से ५ साल पहले कायस्थ खबर चेयर पर्सन और हमारी धर्मपत्नी रूपीका भटनागर ने कायस्थों के लिए कोई एक ऐसा आधुनिक प्लेटफार्म बनाने की बात कहीं जिससे देश ही नहीं संसार भर के कायस्थों को ना सिर्फ जोड़ा जा सके बल्कि उनकी समस्यायों , उपलब्धियों और एकता को साथ में।लाकर समाज को आगे लाया जा सके ।चूंकि हम लोग मीडिया पोर्टल के ही क्षेत्र में थे तो हमने कायस्थों के बीच ऐसा स्वतंत्र सामाजिक मीडिया स्तंभ स्थापित करने की कोशिश शुरू की ओर इस तरह १२ मार्च के दिन लखनऊ में इसकी नींव रखी हुई ।कायस्थ खबर ने अपनी स्थापना के साथ ही कायस्थों के लिए सेवा भाव से कार्य करना शुरू किया लेकिन यहां किसी सामाजिक और राजनैतिक नेताओं कि तरह सेवा के नाम पर नेता गिरी नहीं थी । कायस्थ खबर स्पष्ट रूप से समाज के उन लोगो के साथ था जो वास्तविक रूप से सक्षम और समाज हित में कार्य कर रहे थे
स्थापना के साथ कायस्थ खबर के स्पष्ट उद्देश्य रहे है और हम उन पर आज भी अडिग हैं
- समाज के लोगो की समस्यायों को सामने लाना
- समाज की प्रतिभाओं को सामने लाना
- भगवान चित्रगुप्त का प्रचार प्रसार करना
- कायस्थ राजनीति को मजबूत करना
कायस्थ खबर ने उन लोगो की लड़ाई लड़ी जिनको वास्तव में मदद की ज़रूरत थी इं ५ सालो में कायस्थ खबर ने कई ऐसे लोगो की मजबूरियों को समाज के सामने किया जिसके बाद कायस्थ समाज के भामाशाहों ने उनकी मदद के लिए दरवाजे खोल दिए ।कहते है हर यात्रा में एक बार पुनर्मूल्यांकन और आगे के लिए नए माइलस्टोन तय करने की जरूरत होती है । समाज के बहुत लोगो ने कायस्थ खबर से एक विशाल डायरेक्टरी बनाई जाए जिससे हर शहर में सक्रिय कायस्थ समाज सेवियों , व्यवसायों की जानकारी मिल सके । लेकिन इस तरह के प्रोजेक्ट के लिए लगातार आर्थिक खर्चों की जरूरत थी तो बीते साल भर हमने इसके लिए ट्रायल किया और अब सबके सामने स्पष्ट योजना तैयार है ।
कायस्थ खबर वर्ल्ड कायस्थ काउंसिल नाम से एक डायरेक्टरी की घोषणा कर रहा है जिसमें कायस्थ समाज के सक्रिय समाजसेवी ,राजनेता और व्यवसाई बंधु एक छोटी से सहयोग राशि के साथ आजीवन स्थान पा सकते है इसका लिंक हम नीचे दे रहे है।

कायस्थ खबर की ये यात्रा अनवरत चलती रहे इसके लिए हम इसमें आने वाले समय में यथासंभव परिवर्तन आपके सुझाव अनुसार करते रहेंगे ।आप सभी के साथ एक बार पुनः ऐसे ही प्यार के साथ
आशु भटनागरप्रबंध संपादकआप की राय
आप की राय