सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले प्रसिद्ध शो द कपिल शर्मा शो में भगवान चित्रगुप्त को लेकर की गई एक हास्य नाटिका पर समाज ने आपत्ति जाहिर की जिसके बाद उत्तर प्रदेश में राज्य मंत्री और मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने कपिल शर्मा को कॉल किया इसके बाद कपिल शर्मा ने अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनके संज्ञान में ऐसा कुछ आया है और ऐसी कोई स्क्रिप्ट एक आई थी और उन्होंने वह कर दी है और वह भी भगवान को मानते हैं तो अगर कुछ ऐसा हुआ है तो वह उसके लिए खेद प्रकट करते हैं
इस बार राजू श्रीवास्तव ने अपने भेजे ऑडियो में कहा उन्होंने इस बात की जानकारी महाराष्ट्र राष्ट्र में ठाकरे परिवार को भी दी है उनकी रश्मि ठाकरे जी से इस बात को लेकर बात हुई
हालांकि सोशल मीडिया पर इसको लेकर भी दो व्यू हैं बाकी कपिल शर्मा ने भी कहा कि उसमें भगवान चित्रगुप्त का नाम नहीं लिया गया है उनका नाम उसमें नाम बदला हुआ है फिर भी भारतीय समाज में यह हमेशा डिबेट का विषय रहा है कि क्या भगवान को लेकर व्यंग किए जा सकते हैं या फिर उनको लेकर व्यंग में कितनी छूट ली जा सकती है हालांकि कट्टरपंथी लोग समाज में इस तरह की बातों पर हमेशा आवाज उठाते रहे हैं और किसी भी तरीके के बदलाव को रोकने की कोशिश करते रहे हैं
कायस्थ खबर का स्पष्ट कहना है कि समाज के ठेकेदार अगर भगवान चित्रगुप्त का मान बढ़ाना चाहते हैं तो उनकी पूजा और उनकी पूजा का प्रसार इतना करें कि कोई कपिल शर्मा या कोई चैनल उनको लेकर मजाक ना बना सके सामाजिक ठेकेदारी से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि सर्व समाज को बताया जाए कि वो भगवान हैं उनके नाम से भंडारे किए जाएं भजन संध्या की जाएं