
अपील : प्रयागराज के डॉक्टर विवेक श्रीवास्तव हुए कोरोना संक्रमित, मेदांता गुड़गांव में एडमिट, बी पॉजिटिव प्लाज्मा की जरूरत
प्रयागराज के रहने वाले महाराज गंज के जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विवेक प्रकाश श्रीवास्तव कोरोना संक्रमित हो गए हैं जिसके बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव में एडमिट कराया गया है डॉक्टर के अनुसार उनको बी पॉजिटिव प्लाज्मा की जरूरत है ऐसे में जिस किसी का भी ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव है और वह कोरोना को मात देकर आए हैं तो वह उनको प्लाज्मा मतदान कर सकते हैंडॉ विवेक प्रयागराज की महत्वपूर्ण हस्तियों में से एक हैं और पिछले साल हुए कायस्थ पाठशाला के चुनाव में भाग ले चुके हैं ऐसे में समाज के लोगों से यही निवेदन है अगर वह उनके लिए प्लाज्मा दान कर सकते हैं तो जरूर करें
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
