उत्तप्रदेश पिछड़ा आयोग में कायस्थों को ओबीसी में रखे जाने के प्रतिवेदन की सूचना पर विचार की आहट के बाद से ही लगातार पूरे प्रदेश में कायस्थों का विरोध बढ़ता जा रहा है । लेकिन अन्य समाजों की तरह सड़कों पर हंगामा करने या पटरिया उखाड़ने की जगह कायस्थ समाज अनूठा तरीका अपना रहा है
कायस्थ समाज सोशल मीडिया पर लगातार अपनी आवाज कायस्थ को ओबीसी आरक्षण के खिलाफ में रखे जाने के खिलाफ उठा रहा है लगातार ट्विटर पर कैंपेन चला रहा है इसी क्रम में अब कायस्थों ने पिछड़ा आयोग की ईमेल पर पत्र भेजने का फैसला किया है और इसके साथ ही पूरे प्रदेश से सैकड़ों की संख्या में लोग पोस्ट कार्ड भी भेज रहे हैं

गाजियाबाद के कायस्थ समाज सेवी वीपी श्रीवास्तव ने इस खबर को बताया कि पोस्टकार्ड अभियान के लिए लोग साधारण पोस्ट कार्ड भी भेज सकते हैं और रजिस्टर चार रुपए की कीमत वाला पोस्ट कार्ड भी भेज सकते हैं दोनों ही पोस्टकार्ड कैंपेन से सरकारों तक आम जनमानस अपनी बात सीधी पहुंचा सकता है
वहीं लखनऊ से सोशल मीडिया एक्टिविस्ट लकी सिन्हा, बरेली से हिमांशु सक्सेना नोएडा से कनिका नयन और कायस्थ खबर के संपादक आशु भटनागर लगातार सोशल मीडिया पर ट्विटर कैंपेन को बढ़ावा दे रहे हैं । प्रदेश में कायस्थ चिंतक अंबुज सक्सेना और वरिष्ठ पत्रकार अतुल श्रीवास्तव लगातार कायस्थों को अपने सम्मान की लड़ाई के लिए सोशल मीडिया मीट आयोजित कर रहे हैं
इसी क्रम में कल हुई सोशल मीडिया मीट पर यह फैसला भी लिया गया कि आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी शहरों में आरक्षण के खिलाफ सभाएं भी आयोजित की जाएंगी। सभाओं के कोआर्डिनेशन के लिए हिमांशु सक्सेना और रत्नेश श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है ।