मंगलवार को आखिरकार प्रयागराज में शहर उत्तरी में सभी राजनीतिक दलों द्वारा कायस्थों को दरकिनार करने के जवाब में राष्ट्रीय विकास पार्टी से रतन श्रीवास्तव ने अपना नामांकन कर दिया ।
जानकारी के अनुसार शहरी उत्तरी में लगभग एक लाख कायस्थ मतदाता है उसके बावजूद सभी राजनीतिक दलों ने कायस्थ समाज के नेताओं को टिकट नहीं दिया समाजवादी पार्टी में भूपेंद्र पीयूष बीते कई साल से यहां चुनाव की तैयारी कर रहे थे लेकिन समाजवादी पार्टी ने संदीप यादव को टिकट दिया है तो भारतीय जनता पार्टी ने अपने वर्तमान विधायक हर्ष वाजपेई को ही दोबारा से टिकट दिया है वही इस सीट पर सबसे दमदार प्रत्याशी अनुग्रह नारायण सिंह भी अपना दावा ठोक रहे हैं ऐसे में कायस्थों की आवाज के लिए 3 दिन पहले जॉर्ज टाउन क्लब में कायस्थ समाज के लोगों की एक बैठक हुई और उसमें फैसला लिया गया कि धीरेंद्र श्रीवास्तव की पत्नी रतन श्रीवास्तव को चुनाव लड़ाया जाए
राष्ट्रवादी विकास पार्टी के सिंबल पर दो दावेदार
रतन श्रीवास्तव के नामांकन के साथ ही राष्ट्रवादी विकास पार्टी के सिंबल पर ही एक अन्य महिला ने भी अपना नामांकन कर दिया जिसके बाद इस सीट पर राष्ट्रवादी विकास पार्टी के दो उम्मीदवारों के बीच चुनाव आयोग को आज किसी एक के लिए फैसला करना होगा ऐसे में या तो दोनों को निर्दलीय घोषित कर दिया जाएगा या फिर उनके नामांकन रद्द कर दिए जाएंगे माना यह जा रहा है कि राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव और उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर श्रीवास्तव के देर रात तक फैसला ना ले पाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है ऐसे में राष्ट्रवादी विकास पार्टी की आगामी रणनीति उत्तर प्रदेश चुनाव में किस तरीके से काम करेगी उस पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

