
अभाकाम ने कवि वेद प्रकाश , कुमार विश्वाश और ABP news के खिलाफ प्रदर्शन किया , आज कर सकते है मुकदमा
रविवार को बनारस में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में इसके सदस्यों ने होली के वसर पर कवि वेद प्रकाश द्वारा किये गये भगवान् चित्रगुप्त के अपमान पर रोष जताया और इसके खिलाफ एक धरना प्रदर्शन किया और इस प्रकरण में शामिल रहे कवि वेद प्रकाश , कुमार विश्वाश और ABP news तीनो से माफ़ी मांगे जाने की मांग की , बाद में एक प्रतीकात्मक पुतला दहन का कार्यक्रम भी किया गया IABKM बनारस के शशिकांत श्रीवास्तव ने बताया कि इसके रास्ट्रीय उपाध्यक्ष डा मुकेश श्रीवास्तव और रास्ट्रीय महामंत्री विश्वविमोहन कुलश्रेष्ठ इस मसले पर कानूनी सलाह ले रहे है और सार्वजनिक तोर पर माफ़ी ना मांगे जाने के केस जल्द ही अदालत में इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगेडा मुकेश ने कायस्थ खबर को ये भी बताया की अभाकम इसके खिलाफ देश व्यापी स्तर पर विरोध कर रहे है और हर जगह इसकी इकाई अपने अपने स्तर पर विरोध कर रही है
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
