
ये न देखे की कौन सा संघटन कार्य कर रहा है , आप करे – कायस्थ सुशान्त श्रीवास्तव
कायस्थ कायस्थ कह के चिलाने वाले बहुत मिलेंगे हमारे कायस्थ समाज में , पंरन्तु अगर कोई कार्य कहा जाये तो अधिकांश चित्रांश बन्धु कल्टी मार लेते है ,वेसे लोगो का आखिर समाज में क्या योगदान ?
इसी वार्ता पर बात हुई मेरे एक मित्र से तो हमारे चित्रांश मित्र ने कहा की कम से कम कायस्थ का नाम तो समाज में प्रचार कर रहा है , आप करो , कही आपको देखकर वो भी करने लगे ,मगर आप पीछे हटे नही ।
वाकई में मुझे ये लगी सही बात ।
अब में सभी से यही कहना चाहता हु की आपलोग ये न देखे की कोण सा संघटन कार्य कर रहा है , आप करे कहि आपको देखकर दूसरे संघटन वाले अवसय करेंगे ।
दूसरे की कमिया को न देखे सिर्फ अपना कार्य करे तभी समाज का भला होगा ।
आपका कायस्थ बन्धु
कायस्थ सुशान्त श्रीवास्तवइस ABKM विवाद के संदर्भ में हमें कुछ लेख मिले उन्हें आप नीचे दिए लिंक पर पढ़ सकते हैABKM विवाद : "A.B.K.M. में छटपटाहट क्यों" - संजीव सिन्हा ABKM विवाद : यह सच है कि ABKM नेतृत्व विहीन है -MBB सिन्हा ABKM विवाद : संजीव जी अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा " से इतनी नफरत क्यों -बृजेश कुमार श्रीवास्तव ABKM विवाद : यदि ए बी के एम में कायस्थ एकता करने की आज छटपटाहट " आ गयी हैं तो कौन सा अपराध हो गया हैं - बृजेश कुमार श्रीवास्तव ABKM विवाद : 'मत' भेद कभी भी 'मन' भेद नहीं बनने चाहिए - ललित सक्सेना ABKM विवाद : महासभा में अधिकतर लोग बहुत ही अच्छे, विनम्र, कुशल एवं सक्षम लोग भी हैं- mbb सिन्हा
“Responsibility for services to First Nations children is often shared by federal, provincial/