कायस्थ समाज में एक दूसरे को नीचा दिखने की तो जैसे होड़ लग गयी है? – निशांत सक्सेना
कायस्थ समाज में एक दूसरे को नीचा दिखने की तो जैसे होड़ लग गयी है? सभी उन लोगों से एक सवाल क्या हमारे ही समाज के किसी व्यक्ति को नीचा दिखाने से समाज का क्या भला कर रहे हैं हम? मैं खुद तो उम्र में बहुत छोटा हूँ अभी तो ज्यादा अनुभव तो नहीं है लेकिन इतना जरूर पता है कि हर घर में लड़ाई झगड़े होते हैं सभी कहीं न कहीं गलतियां करते है लेकिन अगर इस बात को लेकर घर में सब एक दूसरे को नीचा दिखाने लगे तो वो घर कभी तरक्की के रास्ते नहीं चल सकता।अगर कोई गलती हमसे छोटा व्यक्ति करता है तो हम बड़े हैं ये सोच कर उसको इग्नोर करना चाहिए और उसको समझा कर आगे चलना चाहिए न कि उसको नीचा दिखा कर ऐसे में अगर आप उसको नीचा दिखा रहे हैं तो समाज क़ी नज़रों में नीचे आप हैं वो नहीं और वहीं छोटों को चाहिए कि अगर हमारी गलती पर कोई हमें समझाता है या डांटता है तो हमें उसको अभिवावक की तरह लेना चाहिए न कि हमें भी ये होड़ लगानी चाहिए कि हम भी अपने से बड़ों को नीचा दिखाने कि कोशिश करें।कुछ दिनों से कुछ न्यूज़ पोर्टल आपस में ही एक दूसरे को नीचा दिखाने कि कोशिश में लग गए हैं सामजिक न्यूज़ कि जगह बस आपसी कटाक्ष तक ही न्यूज़ पोर्टल का काम रह गया क्या???? अरे भाई वैसे भी न्यूज़ पोर्टल्स को इतनी लोकप्रियता नहीं है चन्द सौ या हज़ार लोग ही न्यूज़ पोर्टल देखते होंगे वो भी अगर आपके आपसी झगड़े ही देखेंगे तो उनका भी भरोसा न्यूस्पोर्टलस से हट जायेगा भाई आपस में एक दूसरे को नीचा दिखने वाली खबरें लगा कर कौन सा बहादुरी का कार्य आप लोग कर रहे हैं ???कुछ नहीं भैया बस आप न्यूज़ पोर्टल्स की लोकप्रियता को कम कर रहें है तो भाई बन्द कीजिए ये खेल और समाज को एक करने का कार्य कीजिये।