
उड़ी हमले के विरोध में पाक नहीं जाऊँगा : कायस्थ रत्न राजू श्रीवास्तव
हाल ही में उड़ी में सेना के बेस कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है। राजू ने ट्वीट कर यह जानकारी दी, 'उन्होंने ट्वीट में लिखा ऐसे समय में मैं उस देश के लोगों को कैसे हंसा सकता हूं, जो हमारे फौजियों के मर्डर के जिम्मेदार हैं। उन्होंने आगे कहा हम बंदूक लेकर तो सीमा पर नहीं जा सकते, लेकिन मैंने कराची का अपना दौरा रद्द कर दिया है। यह विरोध का एक तरीका है।' उन्होंने कहा, 'कॉमेडी दिल से आती है और मैं इस भरे हुए दिल से मैं किसी को हंसा नहीं सकता Iज़रूर पढ़े : मुकेश श्रीवास्तव की हताशा