
सच तो ये है की मेरठ,गाज़ियाबाद, नॉएडा में एक बार फिर अपने नेताओं की कमी से कायस्थ समाज अपनी राजनैतिक पहचान बनाने का ये मौका चुक गए है – आशु भटनागर
पश्चिम उत्तर प्रदेश की ७५ सीटो पर चुनाव की रनभेदी बज चुकी है I बीते १५ दिनों में प्रचार के समस्त तोर तरीके और और खबरे पड़ने के बाद मैं सिर्फ एक नतीजे पर पहुंचा हूँ I इस पुरे क्षेत्र में कायस्थ समाज की राजनैतिक पहचान शून्य है I कायस्थ खबर ने इसके लिए मेरठ,गाज़ियाबाद, नॉएडा जैसे प्रमुख शहरो में कायस्थ महासभाओ और उनके नेताओं की चुनावी राजनीती में भूमिका का जब अध्यन किया तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आये Iजैसा की हम सभी जानते कायस्थ समाज की इन सभाओं में पदों को लेकर हमेशा मारामारी रहती है I गाज़ियाबाद जैसी जगह में छोटी बड़ी मिला कर २३ से ज्यदा सभाए है वही मेरठ में भी लगभग १० अलग सभाए है वहीं नॉएडा में भी एक सभा है I लेकिन आश्चर्य जनक तोर पर इन सभी सभाओं के नेता राजनैतिक मंच पर समाज की उपस्थिति दर्शाने में असफल रहे Iसालो से कायस्थ समाज इसी बात के लिए संघेर्ष कर रहा है की उसकी राजनैतिक हैसियत दिखे और उसका भी समाज में राजनैतिक प्रभाव बने लेकिन सारे साल सामाजिक संस्थाओं में ही एक दुसरे पर आरोप लगाने में व्यस्त रहने वाले लोग खुद ही नहीं तय पाते की उन्हें ताकत कहाँ दिखानी है I ऐसे में राजनैतिक दलों के नेताओं की उपेक्षा आम कायस्थ समाज को हताश ही करती है Iरविशंकर प्रसाद जैसे कद्दावर नेता नॉएडा में सेक्टर ९९ में आकर प्रचार करके चले गए लेकिन वो बार एसोसिएशन के लिए आये , कायस्थों के लिए नहीं , जबकि पीयूष गोयल वैश्य वोटो को साधने के लिए अग्रसेन भवन के कार्यक्रम में आने का कार्यक्रम बनाते है वो बात अलग है की उनको सुरक्षा की कमी के कारण सभा निरस्त करनी पड़ती है I इनके अलावा कोई कायस्थ नेता कायस्थों की कोई सभा किसी भी दल के प्रत्याशी के लिए करने की कोशिश करनी करता दिखा हैऐसे में बड़ा सवाल ये है की कायस्थ समाज के नेताओं की उदासीनता से कायस्थ समाज कितना आगे आ कर वोट डालने आएगा और उसका कितना प्रभाव आंकड़ो में दिखाई देगा इसकी कोई गिनती नहीं होगी क्योंकि समाज को वोट के लिए बाहर निकालने वाले लोग ही इस मौके को भुनाने में चुक गए है Iबहराल पहली सीटो पर तो जो हुआ उसको अब बदला नहीं जा सकता है लेकिन बाकी प्रदेश में अभी भी वक्त है जब कायस्थ समाज के तथाकथित नेता नींद से जागे और अपनी प्रभावी भूमिका में बाहर निकल कर आये ताकि सभी राजनैतिक दलों को समाज क वोट की अहमियत समझ आ सके I